Edited By Subhash Kapoor,Updated: 23 Jan, 2025 05:15 PM
पंजाब सरकार के ई-गवर्नेंस विभाग ने सेवा केंद्रों में 3 नई सेवाएं शुरू करने का फैसला लिया है, जिसके तहत लोगों को सीधा लाभ मिलेगा। इन केंद्रों में स्टांप वेंडर का कार्य शुरू करने के लिए लाइसैंस आवेदन, किसी इमारत को फ्री फायर आर्म्ड जोन घोषित करने के...
फाजिल्का : पंजाब सरकार के ई-गवर्नेंस विभाग ने सेवा केंद्रों में 3 नई सेवाएं शुरू करने का फैसला लिया है, जिसके तहत लोगों को सीधा लाभ मिलेगा। इन केंद्रों में स्टांप वेंडर का कार्य शुरू करने के लिए लाइसैंस आवेदन, किसी इमारत को फ्री फायर आर्म्ड जोन घोषित करने के लिए प्रमाण पत्र प्राप्त करना और ई-श्रम कार्ड की सुविधा को शामिल किया गया है।
इस बारे जानकारी देते सरकारी प्रवक्ता ने बताया कि ई-श्रम कार्ड के लिए सेवा केंद्रों में मात्र 10 रुपए में आवेदन किया जा सकता है, जबकि बाहर इसके लिए लोगों को अधिक पैसे देने पड़ते हैं। वहीं, स्टांप वेंडर का कार्य शुरू करने के इच्छुक व्यक्ति सेवा केंद्र में 710 रुपए की फीस देकर लाइसैंस के लिए आवेदन कर सकते हैं। इसके अतिरिक्त अन्य कई इमारतों, स्कूलों, कॉलेजों, अस्पतालों, दुकानों और सरकारी कार्यालयों को फ्री फायर आर्म्ड जोन घोषित करने के लिए लाइसेंस जांच के बाद प्रमाण पत्र लेना पड़ता है। इसके लिए सेवा केंद्र में 1700 रुपए देकर पांच साल के लिए आवेदन किया जा सकता है।
जिला मैनेजर कुणाल गुंबर ने बताया कि सेवा केंद्रों में लोगों को बेहतरीन सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए लगातार काम किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि नई सरकारी सेवाओं को सेवा केंद्रों में निर्बाध रूप से प्रदान किया जा रहा है। उन्होंने यह भी बताया कि अब लोग सेवा केंद्रों में आधार कार्ड को भी अपडेट करवा सकते हैं। इसके अलावा, एनआरआई के लिए भी कई सेवाओं को सेवा केंद्रों से जोड़ा गया है।