Edited By Kamini,Updated: 22 May, 2023 07:39 PM

स्थानीय पुलिस द्वारा भारी मात्रा में शराब व लाहन बरामद किए जाने की खबर मिली है।
बरेटा (बंसल) : स्थानीय पुलिस द्वारा भारी मात्रा में शराब व लाहन बरामद किए जाने की खबर मिली है। जानकारी के अनुसार एस.एच.ओ. बूटा सिंह ने बताया कि ए.एस.आई. जगमेल सिंह ने सरबजीत सिंह पुत्र देव सिंह निवासी काहनगढ़ से 50 लीटर लाहन और हौलदार कुदलीप सिंह ने इकबाल सिंह, सतगुर सिंह बहादुरपुर से 24 बोतल अवैध शराब और मोटरसाइकिल बरामद करते हुए आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।
उन्होंने कहा कि जिले को नशा मुक्त बनाने के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत नशा तस्करों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा। उन्होंने कहा कि एसएसपी मानसा डॉ. नानक सिंह के नेतृत्व में उन्होंने लोगों से सहयोग मांगा और कहा कि कानून व्यवस्था भंग करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here
पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here