Edited By Subhash Kapoor,Updated: 22 Jan, 2025 06:55 PM

3 युवकों द्वारा समाना के गांव की एक नाबालिगा को अगवा करके उससे किए गए सामूहिक दुष्कर्म मामले में सदर पुलिस ने सभी आरोपी युवकों को काबू करने में सफलता प्राप्त की है। आरोपियों में शामिल अर्शदीप सिंह, दिलप्रीत सिंह व अमन सिंह सभी नाबालिग हैं।
समाना : 3 युवकों द्वारा समाना के गांव की एक नाबालिगा को अगवा करके उससे किए गए सामूहिक दुष्कर्म मामले में सदर पुलिस ने सभी आरोपी युवकों को काबू करने में सफलता प्राप्त की है। आरोपियों में शामिल अर्शदीप सिंह, दिलप्रीत सिंह व अमन सिंह सभी नाबालिग हैं। सदर पुलिस मुखिया इंस्पैक्टर अवतार सिंह ने बताया कि आरोपियों की पहचान होने व मामला दर्ज किए जाने के बाद पुलिस द्वारा उनकी तलाश की जा रही थी। इसी दौरान प्राप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए मोटरसाइकिल पर सवार होकर जा रहे उक्त तीनों आरोपी युवकों को पुलिस द्वारा काबू कर लिया गया।
सिविल अस्पताल समाना में मैडीकल जांच करवाने उपरांत आरोपी युवकों को माननीय अदालत में पेश किया गया और मिले आदेशानुसार उन्हें जुवैनियल जेल लुधियाना भेज दिया गया। अधिकारी ने बताया कि पीड़िता की मैडीकल जांच उपरांत पुलिस द्वारा माननीय अदालत में पेश कर मजिस्ट्रेट समक्ष उसका बयान दर्ज करवाने के बाद अभिभावकों के सुपुर्द कर दिया गया है।