Edited By Urmila,Updated: 14 Feb, 2025 04:00 PM
![3 accused arrested by police they used to commit this crime](https://img.punjabkesari.in/multimedia/914/0/0X0/0/static.punjabkesari.in/2025_2image_15_59_539541600policeaction-ll.jpg)
आरोपियों ने तपा से तीन मोबाइल फोन, मोड़ मंडी से दो मोबाइल फोन, रामपुरा से दो मोबाइल फोन, पक्खो कैंचीयों से एक मोबाइल फोन आदि चोरी किए थे।
तपा मंडी (गर्ग, शाम): एस.एस.पी. संदीप कुमार मलिक के निर्देशानुसार संदीप सिंह मंड, पुलिस अधीक्षक जांच और गुरबिंदर सिंह, उप पुलिस अधीक्षक तपा की देखरेख में, संदीप सिंह, थाना मुखी तपा और चौकी इंचार्ज तपा करमजीत सिंह, सहायक थानेदार. बलजीत सिंह के नेतृत्व में पुलिस पार्टी की गश्त के दौरान मुखबिर ने सूचना दी कि आसू कुमार उर्फ आशिक पुत्र दीपक कुमार, तुषार उर्फ विशाल पुत्र बिल्लू राम और करनजीत सिंह उर्फ गगन पुत्र धीरा सिंह निवासी ढिलवा रोड तपा मोबाइल फोन छीन कर बेचने के आदी हैं। उनके खिलाफ मामला दर्ज करके आरोपियों के कब्जे से 03 चोरी के मोबाइल फोन टच स्क्रीन बरामद किए गए और मामले में आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया।
डी.एस.पी. तपा गुरबिंदर सिंह ने पुलिस स्टेशन तपा में प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान बताया कि दिनांक 12.02.2025 को आरोपी को 2 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया था और दिनांक 13.02.2025 को पुलिस रिमांड के दौरान वारदात में इस्तेमाल किए गए 06 मोबाइल फोन टच स्क्रीन और एक काले रंग की स्पलेंडर प्लस मोटरसाइकिल बरामद की गई। आरोपीयों से चोरी किए मोबाइल फोन लेने वाले एक अन्य आरोपी को भी नामजद किया गया है जिसे जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा। उन्होंने बताया कि ये आरोपी नशे में अपनी जरूरतें व इच्छाओं को पूरा करने के लिए मोबाइल फोन छीनते थे। इन आरोपियों ने तपा से तीन मोबाइल फोन, मोड़ मंडी से दो मोबाइल फोन, रामपुरा से दो मोबाइल फोन, पक्खो कैंचीयों से एक मोबाइल फोन आदि चोरी किए थे। इस अवसर पर सहायक थानेदार सतगुर सिंह, कांस्टेबल नवाब सिंह, कांस्टेबल लवप्रीत सिंह, करमजीत सिंह व अन्य पुलिस कर्मचारी उपस्थित थे।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here