Edited By Subhash Kapoor,Updated: 09 Jan, 2025 06:45 PM
पिछले कई दिनों से पड़ रही घनी धुंध के कारण अलग-अलग स्थानों पर सड़क दुर्घटनाएं देखने को मिल रही हैं। इसी क्रम में धुंध का कहर फतेहगढ़ साहिब में भी देखने को मिला, जहां नजदीकी रिश्तेदार के फूल चढ़ाने के लिए कीरतपुर साहिब जा रहे एक परिवार की कार सरहिंद...
फतेहगढ़ साहिब : पिछले कई दिनों से पड़ रही घनी धुंध के कारण अलग-अलग स्थानों पर सड़क दुर्घटनाएं देखने को मिल रही हैं। इसी क्रम में धुंध का कहर फतेहगढ़ साहिब में भी देखने को मिला, जहां नजदीकी रिश्तेदार के फूल चढ़ाने के लिए कीरतपुर साहिब जा रहे एक परिवार की कार सरहिंद के पास एक पेड़ से टकरा गई। इस सड़क हादसे में दो लोगों की मौत हो गई, जबकि पांच लोग घायल हो गए। मृतकों की पहचान रजिंदर सिंह (65) और बलवीर सिंह (60), निवासी सरदूलगढ़, जिला मानसा, के रूप में हुई है।
इस घटना के बारे में जानकारी देते हुए सरहिंद थाने के जांच अधिकारी सहायक थानेदार जसमेर सिंह ने बताया कि सरहिंद के पास सौंधा गांव के नजदीक धुंध के कारण एक कार पेड़ से टकरा गई। कार में सवार दो लोगों की मौत हो गई, जबकि पांच अन्य लोग घायल हो गए।
उन्होंने बताया कि कार में सवार लोग अपने रिश्तेदार के कीरतपुर साहिब में फूल चढ़ाने के लिए जा रहे थे। पुलिस द्वारा उचित कार्रवाई की जा रही है। मृतकों के शवों को फतेहगढ़ साहिब के सिविल अस्पताल की मोर्चरी में रखा गया है, जबकि घायलों का इलाज चल रहा है।