Edited By Subhash Kapoor,Updated: 06 Mar, 2025 10:12 PM

सी.आई.ए स्टाफ-2 द्वारा 2 किलो 29 ग्राम अफीम तथा 4 लाख 70 हज़ार रूपये की ड्रग मनी सहित 2 आरोपियों को पुलिस ने गिरफतार किया है।
अमृतसर (जशन) : सी.आई.ए स्टाफ-2 द्वारा 2 किलो 29 ग्राम अफीम तथा 4 लाख 70 हज़ार रूपये की ड्रग मनी सहित 2 आरोपियों को पुलिस ने गिरफतार किया है। गिरफतार किए गए आरोपियों की पहचान अमनदीप सिंह पुत्र जसविंदर सिंह निवासी सुल्तानविंड रोड तथा सतनाम सिंह उर्फ सत्ता पुत्र गुरदीप सिंह निवासी माता गंगा जी नगर भाई मंझ सिंह रोड के तौर पर हुई है। इस संदर्भ में थाना बी डिविजन की पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने बताया कि सी.आई.ए स्टाफ-2 के एस.आई रवि कुमार व परमजीत सिंह की टीम ने सूचना के आधार पर कारवाई करते हुए उक्त दोनों आरोपियों को काबू किया तो उनके कब्जे में से 2 किलो 29 ग्राम अफीम तथा 4 लाख 70 हज़ार रूपये की ड्रग मनी बरामद हुई। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।