Punjab : Murder Case में पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, दो हत्यारों को किया गिरफ्तार

Edited By Subhash Kapoor,Updated: 13 Oct, 2024 09:57 PM

2 accused involved in murder case arrested in phagwara

फगवाड़ा पुलिस ने गत दिनों गांव खजूरलां में हुए बहुचर्चित अभिमन्यु सिंह हत्याकांड के राज को सुलझाते हुए दो हत्यारों को गिरफ्तार करने की सूचना मिली है।

फगवाड़ा (जलोटा):  फगवाड़ा पुलिस ने गत दिनों गांव खजूरलां में हुए बहुचर्चित अभिमन्यु सिंह हत्याकांड के राज को सुलझाते हुए दो हत्यारों को गिरफ्तार करने की सूचना मिली है। बता दें कि हत्याकांड संबंधी मकान मालिक हरिंदर कुमार उर्फ हैप्पी पुत्र अमरजीत कुमार वासी गांव खजूरलां ने पुलिस को दिए बयान में खुलासा किया था कि उसने और उसके भाईयों ने गांव खजूरलां में 12 कमरे मजदूरों को किराए पर देने इत्यादि हेतु बनाए हैं जिसमें तीन कमरे किराए पर चढ़े हुए हैं। इसी एक कमरे में हत्या का शिकार हुआ अभिमन्यु सिंह रहता था। उसने बताया था कि इसी के क्वार्टर के पास रहते अन्य किराएदार मुहम्मद मुन्ना पुत्र शफी ने उसको आकर बताया कि अभिमन्यु सिंह को बीते कुछ दिनों से उसने देखा नहीं है और उसके कमरे के बाहर ताला लगा हुआ है जिसके कमरे के भीतर से बेहद गंदी बदबू आ रही है। इसके बाद जब उसने गांव के सरपंच अजय कुमार पुत्र गुरमेल सिंह वासी गांव खजूरलां को फ़ोन पर सारी हकीकत से अवगत कराया और मौके पर जाकर कमरे के उपर स्थित रोशनदान से देखा तो उसके होश उड़ गए जब उसने अभिमन्यु सिंह की लाश कमरे में खून से लथपथ हालत में पड़ी हुई देखी। जिसके बाद थाना सदर की पुलिस ने मामले की जांच शुरू की। 

पुलिस ने हत्याकांड में शामिल मोहम्मद मुन्ना पुत्र शफी अहमद वासी मकान नंबर 1244 गली नंबर 3 मोहल्ला नाला रोड, बेकसाइड, डीसी कापासेड़ा बॉर्डर नई दिल्ली और मोहम्मद फिरोज उर्फ अजय कुमार पुत्र शफी अहमद उर्फ इकबाल सिंह वासी मकान नंबर 1244 गली नंबर 3 मोहल्ला नाला रोड बैक साइड डीसी थाना कापासेड़ा बॉर्डर नई दिल्ली को गिरफ्तार कर इनके हवाले से अभिमन्यु सिंह की हत्या करने में प्रयोग हुआ तेजधार चाकू बरामद कर लिया है। एसएसपी गुप्ता ने बताया कि यह वहीं मोहम्मद मुन्ना है जिसने मकान मालिक और पुलिस को अभिमन्यू सिंह के कमरे से बदबू आने की सूचना दी थी। पुलिस जांच में यह और उसका एक साथी हत्यारे पाए गए हैं। एसएसपी गुप्ता ने बताया कि हत्याकांड का मुख्य कारण अभिमन्यु सिंह जो हवेली फगवाड़ा में ठेकेदारी करता है की जगह आरोपी हत्यारा मोहम्मद मुन्ना उक्त हवेली में ठेकेदार लगना चाहता था। इसी कारण दोनों आरोपी हत्यारों ने अभिमन्यु सिंह की उसी के कमरे में हत्या कर लाश वहीं पर फेंक दी और बाहर से उसके कमरे के दरवाज़े को ताला लगाकर चले गए और फिर मकान मालिक  को कुछ समय बाद कमरे से बदबू आने की सूचना दी। समाचार लिखे जाने तक पुलिस आरोपी हत्यारों से पूछताछ कर रही है। पुलिस जांच का दौर जारी है।

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!