Edited By Vatika,Updated: 31 Jul, 2020 09:28 AM

राज्य में कोरोना वायरस का कहर निरंतर बढ़ता जा रहा है। आज वायरस के प्रकोप से 13 मरीजों की मौत हो गई जबकि 525 नए मरीज सामने आए हैं।
लुधियाना (सहगल): राज्य में कोरोना वायरस का कहर निरंतर बढ़ता जा रहा है। आज वायरस के प्रकोप से 13 मरीजों की मौत हो गई जबकि 525 नए मरीज सामने आए हैं।
राज्य के नोडल अफसर डा. राजेश भास्कर ने बताया कि जिन 13 मरीजों की मौत हुई है उनमें लुधियाना 2, जालंधर 3, पटियाला 2, होशियारपुर 2, कपूरथला 2 व अमृतसर तथा फिरोजपुर का 1-1 मरीज शामिल है। इसके अलावा पॉजिटिव आए 525 मरीजों में से लुधियाना से 142 मरीज, जालंधर 62, अमृतसर 67, पटियाला 25, संगरूर 14, एस.ए.एस. नगर 24, होशियारपुर 3, गुरदासपुर 7, पठानकोट 5, फिरोजपुर 74, तरनतारन 16, मोगा 10, फरीदकोट 23, बङ्क्षठडा 15, फाजिल्का 3, मुक्तसर 10, कपूरथला 13 व बरनाला के 12 मरीज शामिल हैं।