Edited By Kalash,Updated: 23 Jan, 2023 11:49 AM

गत दिवस नगर निगम की तरफ से संडे बाजार लगाने वालों को यह निर्देश दिए गए थे कि वह अपना सामान मात्र 3-3 फीट की हदबंदी में ही लगाएं
पठानकोट : गत दिवस नगर निगम की तरफ से संडे बाजार लगाने वालों को यह निर्देश दिए गए थे कि वह अपना सामान मात्र 3-3 फीट की हदबंदी में ही लगाएं, जबकि बाकी रास्ते को आवाजाही के लिए खुला छोड़ दिया जाए परंतु संडे बाजार लगाने वालों ने नियमों की पूरी तरह से अवहेलना करते हुए सड़क के दोनों ओर सामान लगा दिया जिस कारण आज पुन: गांधी चौक में ट्रैफिक की समस्या पेश आने से यहां से गुजरने वाले लोगों को भारी परेशानियों से दो-चार होना पड़ा।
ज्ञात रहे कि संडे बाजार लगने से वाल्मीकि चौक से लेकर डाकखाना चौक तक इतनी अधिक भीड़ हो जाती है कि उक्त मार्ग का जो कुछ ही मिंनटों का रास्ता है वह लम्बे समय में तब्दील हो जाता है और इस रास्ते से वाहन लेकर गुजरना तो दूर की बात पैदल चलना भी बहुत ही कठिन हो जाता है। इस बार भी बाजार पूरी तरह से पूर्व की भांति भीड़ से भरा रहा।
गहन चिंता का विषय है कि नगर निगम की सुपरिंटैंडैंट दर्शना धीमान ने संडे बाजार लगाने वालों को कहा था कि वह भीड़ उत्पन्न न होने दें और अपना सामान मात्र 3-3 फीट के अंदर ही लगाएं और दुकानदारों को भी यह निर्देश दिए गए थे कि वह अपनी दुकानों का सामान दुकानों के अंदर ही रखें परंतु इन निर्देशों की आज पूरी तरह से उल्लंघन हुआ है और नगर निगम द्वारा दिए गए निर्देशों का असर नामात्र ही देखने को मिला है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here
पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here