Edited By Kalash,Updated: 26 Mar, 2023 11:03 AM

गत रात्रि शहर में हुई तेज वर्षा से जहां पूरा शहर जलमग्न हो गया, वहीं निचले क्षेत्रों में पानी भर जाने से लोगों के घरों में पानी घुस गया
रूपनगर : गत रात्रि शहर में हुई तेज वर्षा से जहां पूरा शहर जलमग्न हो गया, वहीं निचले क्षेत्रों में पानी भर जाने से लोगों के घरों में पानी घुस गया, जिससे लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा। इसके अतिरिक्त वर्षा के साथ तेज हवाएं चलने के कारण किसानों की तैयार खड़ी फसल को भी नुक्सान पहुंचा। जानकारी अनुसार गत दिवस शहर में वर्षा शुरू हुई थी तथा पूरा दिन हल्की बूंदा बूंदी होती रही, लेकिन देर सायं लगभग 8 बजे ही तेज वर्षा शुरू हो गई जो पूरी रात्रि से लेकर आज प्रात: 10 बजे तक होती रही।
आज मौसम विभाग द्वारा शहर में 25 एम.एम. वर्षा दर्ज की गई, जबकि गत दिवस से लेकर आज तक 28 एम.एम. वर्षा दर्ज की गई। शहर में अधिकतम तापमान 27 डिग्री तथा न्यूनतम तापमान 15 डिग्री दर्ज किया गया तथा वर्षा के साथ 14 किमी. प्रति घंटा की स्पीड से तेज हवाएं भी चलती रही। ज्ञानी जैल सिंह नगर में आज भी सायं लगभग 5 बजे बिजली सप्लाई ठप्प हो गई।
ज्ञानी जैल सिंह नगर मार्कीट के अध्यक्ष ने उठाया मुद्दा
इस संबंध में ज्ञानी जैल सिंह नगर के अध्यक्ष तरनजीत सिंह तरनी ने कहा कि जब से मार्कीट बनी है तब से लेकर आज तक जितनी भी सरकारें आई और चली गईं, लेकिन किसी भी सरकार ने ज्ञानी जैल सिंह नगर की मार्कीट के समीप मुख्य मार्ग पर वर्षा के पानी की निकासी न होने का कोई समाधान नहीं किया। उन्होंने बताया कि पंजाब में आम आदमी पार्टी की सरकार को सत्ता संभाले 1 वर्ष 10 दिन हो गए हैं लेकिन उक्त समस्या ज्यों की त्यों खड़ी है। उन्होंने नगर कौंसिल प्रशासन तथा क्षेत्र विधायक एड. दिनेश चड्ढा से भी उक्त समस्या की तरफ तुरंत ध्यान देने की मांग की है।
बिजली गुल होने से लोगों ने किराए पर मंगवाए जैनरेटर
यह भी पता चला है कि वर्षा के कारण आज बहुत से लोगों के घरों की बिजली सप्लाई तकनीकी खराबी आने से ठप्प रही, जबकि लोग बार-बार विभाग के अधिकारियों को फोन करते रहे। लोगों की शिकायत थी कि विभाग के कर्मचारी न तो उनका फोन उठा रहे हैं और न ही शिकायत दर्ज हो रही है।
इस अवसर पर गुरुद्वारा सिंह सभा के नजदीक पड़ते निवासी ने बताया कि उनके घर की बिजली रात्रि डेढ़ बजे गुल हो गई थी और उन्होंने प्रात शिकायत दर्ज करवाने के लिए बार-बार फोन किए, लेकिन जब बिजली सुचारू नहीं हुई तो उन्हें जैनरेटर किराए पर लेकर घर का काम करना पड़ा। उन्होंने बताया कि बहुत से लोग आज बिजली न होने के कारण प्रात: के समय पेयजल से भी वंचित रहे और उन्हें नहाने- धोने और घर का काम करने में भारी परेशानी हुई।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here
पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here