Edited By Kalash,Updated: 15 Jan, 2023 10:08 AM

थाना सदर बंगा पुलिस द्वारा 10 किलोग्राम डोडे चूरा-पोस्त सहित 1 व्यक्ति को काबू किया गया है
बंगा : थाना सदर बंगा पुलिस द्वारा 10 किलोग्राम डोडे चूरा-पोस्त सहित 1 व्यक्ति को काबू किया गया है। इस संबंधी थाना सदर के एस.एच.ओ. इंस्पेक्टर राजीव कुमार ने बताया कि एस.आई. रामपाल समेत पुलिस पार्टी जरनल चैकिंग और गश्त दौरान गांव माहिल गहला भोरा से गांव सुज्जो बेई पुल्ल की तरफ को जा रहे थे।
जैसे ही उनकी पुलिस पार्टी बई पुल्ल नजदीक पहुंची तो सामने से एक मोटरसाइकिल पर सवार एक व्यक्ति आता दिखाई दिया, जो पुलिस पार्टी को देखकर घबरा गया और एकदम पीछे की ओर घूमने लगा तो उसका मोटरसाइकिल स्लिप हो गया, जिसके मोटरसाइकिल के आगे रखा हुआ एक वजनदार थैला खुल गया और उसमें से कुछ सामान नीचे बिखर गया। जिसको पुलिस पार्टी ने शक के आधार पर काबू किया, जिसने शुरूआती पूछताछ दौरान अपना नाम अमरीक राम उर्फ रोडा पुत्र कश्मीर लाल निवासी कलरा मुहल्ला महन्दीपुर नवांशहर बताया। जिसके पास उक्त थैले में से 10 किलो ग्राम डोडे चूरा-पोस्त बरामद हुए। जिसको काबू कर थाना लाया गया और उस खिलाफ एन.डी.पी.एस. अधीन मामला नबर-3 दर्ज कर अगली कार्रवाई शुरू कर दी। उन्होंने बताया काबू आए व्यक्ति को आज डाक्टरी जांच उपंरात अदालत में पेश किया जाएगा।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here
पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here