Edited By Kalash,Updated: 10 Aug, 2024 05:37 PM
बंगा शहर और इसके साथ लगते इलाके में लुटेरे और चोर बेखौफ होकर चोरी और लूटपाट की वारदातों को अंजाम दे रहे हैं जबकि पुलिस बेबस नजर आ रही है और लोग परेशान हैं।
बंगा : बंगा शहर और इसके साथ लगते इलाके में लुटेरे और चोर बेखौफ होकर चोरी और लूटपाट की वारदातों को अंजाम दे रहे हैं जबकि पुलिस बेबस नजर आ रही है और लोग परेशान हैं। उनका कहना है कि चोर-लुटेरे जिस पर आंख रखते हैं वह उसे ले जाते हैं और पुलिस पार्टियां हमेशा की तरह जांच में जुटी नजर आती है। कुछ इस तरह का ही बंगा रेलवे रोड पर उस समय देखने को मिला जब दो मोटरसाइकिल सवार लुटेरों ने एक किराने की दुकान को निशाने पर लेते हुए उक्त दुकान के आगे रखे सामान से 2 रिफाइंड से भरे पीपे चोरी कर मोटरसाइकिल पर फरार हो गए। बेशक उक्त वारदात में दुकानदार का तीन से चार हजार रुपये का नुकसान हुआ पर चोरों द्वारा दिन में सरेआम इस वारदात को अंजाम देने से लोगों में दहशत का माहौल बन गया।
दुकानदार के बेटे दीपक बस्सी ने बताया कि उसके पिता दुकान के अंदर रोटी खाने लगे थे कि अचानक उन्हें गली में रहती एक महिला ने संदेश दिया कि मोटरसाइकिल सवार 2 लड़के उनकी दुकान के आगे से सामान उठा कर ले गए हैं। इसके बाद उन्होंने दुकान के बाहर आकर देखा तो दुकान के बाहर रखे रिफाइंड से भरे हुए दो पीपे तोरी कर ले गए थे। उन्होंने बताया कि चोरी की सारी घटना दुकान और अन्य आसपास लगे सी.सी.टी.वी. कैमरों में कैद हो गई। इसमें चोरों के मोटरसाइकिल का नंबर कैद हो गया। इस संबंध में बंगा सिटी पुलिस को सूचित कर दिया गया है। मौके पर खड़े शहर वासियों ने कहा कि मात्र दो दिन पहले एक मोटरसाइकिल सवार लुटेरों द्वारा रोज की तरह अपने काम से वापिस लौट रही एक लड़की से उसका पर्स छीन लिया था। इसमें उसके 35 हजार रुपये नकद और कुछ अन्य सामान था।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here