आत्महत्या के लिए मजबूर करने के आरोप, पत्नी सहित 3 के खिलाफ मामला दर्ज

Edited By Kalash,Updated: 30 Apr, 2024 05:45 PM

allegations of forcing to commit suicide

आत्महत्या के लिए मजबूर करने के आरोपों के तहत पुलिस ने पत्नी सहित 3 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है।

नवांशहर (त्रिपाठी): आत्महत्या के लिए मजबूर करने के आरोपों के तहत पुलिस ने पत्नी सहित 3 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। पुलिस को दी शिकायत में अवतार बालू पुत्र नसीब चंद निवासी गांव करीहा ने बताया कि वह मेहनत मजदूरी करता है। उसके पड़ोस में उसके चाचा का लड़का सुरिन्दर पाल पुत्र हरी चंद रहता है। उसके 5 बच्चों में 3 लड़के तथा 2 लड़कियां है जो सभी शादीशुदा हैं। उसके सबसे छोटे लड़के राजवीर सिंह की शादी करीब 5 वर्ष पहले अमनदीप कौर निवासी गांल घमोर थाना सदर बलाचौर के साथ हुई थी तथा शादी के बाद उनके 2 लड़के हैं। उसने बताया कि राजवीर की पत्नी अमनदीप कौर उसके साथ लड़ाई झगड़ा करती रहती थी, जिस संबंधी गण्यमान्य लोगों द्वारा कई बार जुबानी तौर पर आपसी राजीनामा भी करवाया गया था।

गांव के गण्यमान्य लोगों ने अमनदीप कौर को घर में ही अलग मकान देकर अलग कर दिया था। उसने बताया कि करीब 15 दिन पहले अमनदीप कौर पति राजवीर सिंह के साथ झगड़ा करके अपने मायके घर चली गई थी। रविवार को राजवीर सिंह घर आया तथा कहने लगा कि उन्होंने अमनदीप को घर लेकर आना है तथा वह उसके साथ चले। उसने बताया कि वह राजवीर के साथ उसके ससुराल घर घमौर चला गया। जब वह पहुंचे तो वहां पर पहले से ही अमनदीप का मामा सुखराज सिंह पुत्र देव राज निवासी करावर, भाई जसविन्दर कुमार पुत्र दिलबाग सिंह तथा अमनदीप कौर पत्नी राजवीर मौजूद थे, जो राजवीर को देखते ही गाली गलौच करने लगे तथा धमकियां देने लग पड़े ।

उसने बताया कि वह राजवीर सिंह को साथ लेकर गांव करीहा की ओर चल पड़ा। मार्ग में राजवीर सिंह ने कहा कि आज उसकी पत्नी तथा उसके रिशतेदारों ने बहुत परेशान किया है तथा उसने अपनी जीवन लीला खत्म कर लेगा। शिकयतकर्त्ता ने बताया कि राजवीर रात का खाना खाकर परिवार के सदस्यों के साथ बातचीत करता रहा। रात करीब 11 बजे के करीब पड़ोस से ऊंची-ऊंची आवाजें आने लगीं, जिस उपरांत वह अपने चाचा के लड़के सुरिन्दर पाल के घर पहुंचा तो देखा कि राजवीर सिंह ने अपने कमरे में परने को गले में डाल कर लोहे के गाडर से फंदा लेकर अपनी जीवन लीला खत्म कर ली है। पुलिस ने उक्त शिकायत के आधार पर मृतक की पत्नी अमनदीप कौर के अतिरिक्त जसविन्दर पाल तथा सुखराज सिंह के खिलाफ धारा 306, 34 आई.पी.सी. के तहत मामला दर्ज करके आगे की कार्रवाई शुरु कर दी है।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!