Edited By Sunita sarangal,Updated: 16 May, 2024 04:11 PM

थाना सिंह भगवंतपुर पुलिस द्वारा आरोपी से चार अवैध इंजेक्शन बरामद करने की खबर सामने आई है।
रूपनगर- थाना सिंह भगवंतपुर पुलिस द्वारा आरोपी से चार अवैध इंजेक्शन बरामद करने की खबर सामने आई है। इस संबंध में सिंह भगवंतपुर पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार एस.आई बलवीर सिंह ने बताया कि उनके नेतृत्व में पुलिस पार्टी गश्त कर रही थी और संदिग्ध लोगों की तलाश कर रही थी।
इसी दौरान गांव भागोमाजरा मोटर के पास एक व्यक्ति पुलिस पार्टी को देखकर अपने हाथ में पकड़ा मोम का लिफाफा फेंककर भागने लगा तो पुलिस द्वारा युवक को काबू कर लिया गया है। तलाशी करने पर मोम के लिफाफे से ब्यूप्रेनोर्फिन के दो इंजेक्शन और पैकावल के दो इंजेक्शन बरामद हुए। पुलिस ने आरोपी इंतजार खान पुत्र अवतार खान निवासी गांव भागोमाजरा को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। ऐन.डी.पी.एस एक्ट के तहत शिकायत दर्ज कराई।