क्यों दिया सिद्धू ने पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष पद से इस्तीफा, पढ़ें इनसाइड स्टोरी

Edited By Subhash Kapoor,Updated: 28 Sep, 2021 04:50 PM

why sidhu resigned from the post of punjab congress president

पंजाब के कांग्रेस अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। उनके इस इस्तीफे के बाद कई तरह की चर्चाओं का बाजार गर्म है। इसके पीछे कोई तो यह कयास लगा रहा है कि कैप्टन अमरेंद्र सिंह को कांग्रेस को करीब जाने से रोकने के लिए राहुल का यह...

जालंधऱ : पंजाब के कांग्रेस अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। उनके इस इस्तीफे के बाद कई तरह की चर्चाओं का बाजार गर्म है। इसके पीछे कोई तो यह कयास लगा रहा है कि कैप्टन अमरेंद्र सिंह को कांग्रेस को करीब जाने से रोकने के लिए राहुल का यह एक ब्रह्मस्त्र है, जबकि यह भी चर्चा है कि सिद्धू का कुछ नेताओं को मंत्रिमंडल में लेने पर ऐतराज था, जिसके कारण यह कदम उठाया गया। 

पंजाब केसरी को सूत्रों से इस संबंध में जानकारी मिली है कि सिद्धू का पिछले दिनों मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी के साथ किसी बात को लेकर खींचतान हो गई थी, जिसमें 15 से 20 लोगों के बीच सिद्धू ने चन्नी को डांट दिया। इस बात को बाद में सिद्धू ने महसूस भी किया तथा चन्नी से माफी भी मांगी। इसके बाद चन्नी ही नहीं बल्कि दोनों डिप्टी सी.एम. के साथ सिद्धू का एक और विवाद हुआ, जिस बारे में चन्नी, सुखजिंद्र रंधावा तथा ओ.पी. सोनी ने हाईकमान को एक पत्र लिखा तथा इस बारे में उन्हें यह जानकारी दी। 

एक और विवाद पिछले दिनों से चल रहा है, जिसके चलते सिद्धू खुश नहीं है। पंजाब में राणा गुरजीत जिन पर माइनिंग को लेकर आरोप लग चुके हैं तथा उन्हें कैप्टन सरकार में इस्तीफा देना पड़ा है को दोबारा मंत्रिमंडल में लिए जाने पर भी विवाद कांग्रेस के अंदर सुलग रहा है। इसके अलावा एडवोकेट जनरल ए.पी.एस. देयोल, जिनके पास सुमेध सैनी का केस है, उन्हें लेकर भी कांग्रेस में विरोध चल रहा है। सिद्धू जहां पाक साफ प्रशासन का दावा कर रहे थे, वहीं राणा गुरजीत तथा देयोल को लेकर विरोधियों के साथ-साथ पार्टी के अंदर भी विरोध चल रहा है। यह सब मामला पिछले 5 दिन में ही हुआ है और सिद्धू कह चुके थे कि वह भ्रष्टाचार किसी भी मामले पर बर्दाश्त नहीं करेंगे, लेकिन राणा गुरजीत तथा ए.पी.एस. देयोल की एंट्री ने सिद्धू को असहज कर दिया, जिसके कारण उन्होंने इस्तीफा दिया है। 

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Her  

 

Related Story

Trending Topics

India

397/4

50.0

New Zealand

327/10

48.5

India win by 70 runs

RR 7.94
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!