दो सरकारी स्कूलों का नाम महान क्रांतिकारी शहीद ऊधम सिंह के नाम पर रखा

Edited By Vicky Sharma,Updated: 03 Nov, 2020 05:25 PM

two government schools were named after

पंजाब सरकार ने जलियांवाला बाग़ के संहार का बदला लेने वाले महान क्रांतिकारी और प्रसिद्ध स्वतंत्रता सेनानी शहीद ऊधम सिंह सुनाम को सत्कार भेंट करते हुये सुनाम ऊधम सिंह वाला शहर के दो सरकारी स्कूलों का नाम बदल कर उनके नाम पर रखने का फ़ैसला किया है।

चार और सरकारी स्कूलों के नाम भी शहीद फ़ौजी जवानों के नाम पर रखे:  शिक्षा मंत्री विजय इंदर सिंगला

लुधियाना (विक्की) : पंजाब सरकार ने जलियांवाला बाग़ के संहार का बदला लेने वाले महान क्रांतिकारी और प्रसिद्ध स्वतंत्रता सेनानी शहीद ऊधम सिंह सुनाम को सत्कार भेंट करते हुये सुनाम ऊधम सिंह वाला शहर के दो सरकारी स्कूलों का नाम बदल कर उनके नाम पर रखने का फ़ैसला किया है।

इस सम्बन्धी जानकारी देते हुये स्कूल शिक्षा मंत्री श्री विजय इंदर सिंगला ने बताया कि मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिन्दर सिंह के नेतृत्व अधीन पंजाब सरकार देश के स्वतंत्रता संघर्ष में अपनी जानें गवाने वाले महान क्रांतिकारियों की सदा ऋणी रहेगी और उनका बनता मान-सत्कार कायम रखने के लिए हमेशा वचनबद्ध है। इसी लड़ी के अंतर्गत राज्य सरकार ने शहीद ऊधम सिंह सुनाम को श्रद्धा भेंट करते हुये ज़िला संगरूर के दो सरकारी स्कूलों का नाम बदल कर शहीद के नाम पर रखा है।

शिक्षा मंत्री ने कहा कि अब से सुनाम ऊधम सिंह वाला शहर के सरकारी सीनियर सेकंडरी स्कूल (लडक़े) और सरकारी सीनियर सेकंडरी स्कूल (लड़कियां) को क्रमवार शहीद ऊधम सिंह सरकारी सीनियर सेकंडरी स्कूल (लडक़े) और शहीद ऊधम सिंह सरकारी सीनियर सेकंडरी स्कूल (लड़कियां) के तौर पर जाना जायेगा। मंत्री ने आगे कहा कि ग़दर पार्टी के अग्रणी क्रांतिकारी, जिन्होंने 13 मार्च, 1940 को लंदन में पूर्व लैफ्टिनैंट गवर्नर माइकल ओ’ डवाययर का कत्ल करके जलियांवाला बाग़ हत्याकांड का बदला लिया, की यादें और अन्य सम्बन्धित साजो-सामान सँभालने के लिए सुनाम ऊधम सिंह वाला में एक यादगार भी स्थापित किया जा रहा है।

श्री सिंगला ने बताया कि इसके अलावा ज़िला मोगा के दो स्कूलों ; सरकारी सीनियर सेकंडरी स्कूल (समाध भाई) और सरकारी प्राईमरी स्कूल (खोटे) का नाम बदल कर क्रमवार शहीद सी.एच.एम. तेजा सिंह सरकारी सीनियर सेकंडरी स्कूल और शहीद गनर सुरैण सिंह सरकारी प्राईमरी स्कूल रखा गया है।

इसी तरह ज़िला फरीदकोट के सरकारी मिडल स्कूल, झोटीवाला का नाम बदल कर शहीद हवलदार सुखविन्दर सिंह सरकारी मिडल स्कूल और सरकारी प्राईमरी स्कूल, पसनावाल जि़ला गुरदासपुर का नाम बदल कर शहीद सिपाही गुरदीप सिंह सरकारी प्राईमरी स्कूल पसनावाल रखा गया है।

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!