शहर में नहीं ट्रैफिक की उचित व्यवस्था, लग रहे जाम

Edited By Kalash,Updated: 07 Jan, 2023 10:54 AM

no proper arrangement of traffic in the city there are jams

एक तरफ जहां प्रशासन व ट्रैफिक पुलिस द्वारा शहर में ट्रैफिक समस्या का पक्के तौर पर हल करने के बड़े दावे किए जाते हैं

मोगा : एक तरफ जहां प्रशासन व ट्रैफिक पुलिस द्वारा शहर में ट्रैफिक समस्या का पक्के तौर पर हल करने के बड़े दावे किए जाते हैं, वहीं जमीनी हकीकत इन दावों से बिल्कुल भी मेल खाती नजर नहीं आ रही क्योंकि थोड़ा सा सफर भी लोगों को इन दिनों घंटे में करना पड़ रहा है।

चाहे ट्रैफिक पुलिस के कुछ कर्मचारी बेहद प्रयत्न करते हुए सुबह से शाम तक अपनी ड्यूटी तनदेही से निभाते हैं परंतु कुछ स्थानों पर विभाग की सख्ती का कोई असर नहीं तथा जगह-जगह खड़े होते बेतरतीब वाहन समस्या को और भी गंभीर बना देते हैं। हैरानी की बात तो यह है कि 15 दिनों से यह समस्या ज्यादा बढ़ने के कारण मोगा के मेन बाजार स्थित सिविल अस्पताल व अन्य प्राइवेट अस्पतालों के मरीज लेकर जाती एम्बुलैंसों को भी कई बार इस जाम के चलते रुक-रुक कर गुजरना पड़ता है। इस तरह की बनी स्थिति के कारण ट्रैफिक समस्या का हल करने में प्रशासन फेल होता दिखाई देने लगा है।

इस संबंधी एकत्रित की गई विशेष रिपोर्ट में यह तथ्य उभरकर सामने आया है कि ट्रैफिक पुलिस द्वारा सप्ताह में एक आध बार कुछ स्थानों पर बेतरतीब वाहन चालकों के चालान काटकर या कबाड़ बाजार का थोड़ा बहुत सामान सड़कों से पीछे हटाकर वाहवाही लूटने के प्रयास किए जाते हैं परंतु असलियत यह है कि यह कार्रवाई महज एक खानापूर्ति ही है।

ट्रैफिक पुलिस दफ्तर के सामने भी लग रहा जाम

जानकारी के अनुसार मोगा के मेन बाजार, अमृतसर, जीरा रोड, फिरोजपुर रोड, रामगंज मंडी, अकालसर रोड, दोसांझ रोड व यहां तक कि मुख्य चौक तथा ट्रैफिक पुलिस दफ्तर के सामने भी जाम लगते हैं। शहर में चाहे दुकानों के आगे नो पार्किंग जोन में लगती गाड़ियों पर क्रेन से कार्रवाई की जाती है परंतु इसमें भी कुछ दुकानदारों की दुकानों के आगे खड़े वाहनों को ही निशाना बनाया जाता है। सिविल अस्पताल के सामने पड़ते आरा रोड पर भी पूरा दिन जाम जैसी स्थिति बनी रहती है। शहर वासियों ने मांग की कि ट्रैफिक समस्या का पक्के तौर पर हल किया जाए।

विशेष प्वाइंटों पर लगाए जाते हैं नाके : ट्रैफिक पुलिस इंचार्ज

इस दौरान संपर्क करने पर ट्रैफिक पुलिस के इंचार्ज हरजीत सिंह ने माना कि गत कई दिनों से जब से सर्दी बढ़ी है तब से ट्रैफिक समस्या बढ़ी है। शहरी लोग 12 से 5 बजे तक ही बाजार में आते हैं और इस लंबे समय दौरान ही जाम लगते हैं। उन्होंने कहा कि फिर भी ट्रैफिक पुलिस इस समस्या के हल के लिए प्रयत्नशील है और विशेष प्वाइंटों पर पक्के नाके लगाए जाते हैं ताकि किसी किस्म की समस्या न आए।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here

Related Story

    IPL
    Lucknow Super Giants

    Royal Challengers Bengaluru

    Teams will be announced at the toss

    img title
    img title

    Be on the top of everything happening around the world.

    Try Premium Service.

    Subscribe Now!