Edited By Vatika,Updated: 19 Oct, 2019 01:19 PM

फगवाड़ा में नैशनल हाईवे पर स्थित एक मशहूर ढाबे की पार्किंग में गत रात्रि लवली प्रोफैशनल यूनिवॢसटी में पढ़ाई कर रहे एक छात्र की चाकूनुमा
फगवाड़ा(जलोटा): फगवाड़ा में नैशनल हाईवे पर स्थित एक मशहूर ढाबे की पार्किंग में गत रात्रि लवली प्रोफैशनल यूनिवॢसटी में पढ़ाई कर रहे एक छात्र की चाकूनुमा हथियार का प्रयोग कर अज्ञात हत्यारे ने हत्या कर दी। मृतक की पहचान करण सैनी पुत्र कैलाश चंद वासी भबजलपुर जिला पटियाला के रूप में हुई है।
हत्याकांड के मौके पर मौजूद रहे मृतक के दोस्त आशुतोष पुत्र रविन्द्र वासी मुकेरियां हाल वासी मनसा देवी नगर ने बताया कि वह करण व अन्य दोस्तों के साथ ढाबे पर भोजन करने आए थे, लेकिन ढाबा बंद हो चुका था। इसी दौरान करण ने ढाबे के पास मौजूद नवविवाहित दंपति के साथ एक व्यक्ति को झगड़ा करते देखा और वह उक्त व्यक्ति को रोकने के लिए वहां पर पहुंच गया।
जैसे ही करण ढाबे की पार्किंग तक पहुंचा और उसने अपनी एक्टिवा को चाबी लगा खोलने का प्रयास किया तो वहां पर मौजूद अज्ञात हत्यारे ने उसकी छाती में चाकूनुमा हथियार घोंप दिया और अज्ञात हत्यारा कार में फरार हो गया। घायल हुए करण को वे सब जालंधर के अस्पताल में ले गए जहां उसकी मौत हो गई। पुलिस थाना सदर ने बताया कि पुलिस ने अज्ञात हत्यारे के खिलाफ पुलिस केस दर्ज कर लिया है।