डी.सी. दफ्तर कर्मचारियों की हड़ताल दूसरे दिन भी जारी, लोग परेशान

Edited By Vaneet,Updated: 19 Jun, 2019 07:52 PM

dc strike of office staff continues for second day

प्रदेश बाडी की ओर से नए बने जिला प्रबंधकीय काम्पलैक्स कपूरथला में लिए गए फैसले अनुसार समूह पंजाब के डी.सी.दफ्तरों, उप मंड...

कपूरथला(महाजन): प्रदेश बाडी की ओर से नए बने जिला प्रबंधकीय काम्पलैक्स कपूरथला में लिए गए फैसले अनुसार समूह पंजाब के डी.सी.दफ्तरों, उप मंडल मैजिस्ट्रेट दफ्तरों, तहसीलों और उप तहसील में काम करते डी.सी. दफ्तर कर्मचारियों की ओर से दूसरे दिन मंगलवार को दि पंजाब राज जिला डी.सी. दफ्तर कर्मचारी एसोसिएशन कपूरथला के जिलाध्यक्ष नरिन्दर सिंह चीमा की अध्यक्षता में जारी रखते हुए मुकम्मल तौर पर कामकाज ठप्प रख गया। 

इस मौके सदस्यों की ओर से गेट रैली निकालते हुए पंजाब सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। इस दौरान जिलाध्यक्ष नरिन्दर सिंह ने बताया कि मुकम्मल तौर पर की गई कलमछोड़ हड़ताल के कारण दूर-दराज से आने वाले लोगों को अपना काम करवाए बिना ही लौटना पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि सरकार की ओर से कर्मचारियों की मांगों संबंधी ध्यान न दिए जाने के कारण कर्मचारियों में रोष बढ़ता जा रहा है। कर्मचारियों की इन्हीं मांगों को पूरा करने के लिए पंजाब बाडी की ओर से सर्वसम्मति से हड़ताल को अनिश्चित समय के लिए मुकम्मल जारी रखते हुए 20 जून दिन वीरवार को पंजाब सरकार का पुतला फूंक प्रदर्शन किया जाएगा। 

इस अवसर पर जिला महासचिव रजवान खान, सतबीर सिंह चंदी, तेजवंत सिंह, निशा तलवाड़, गुलशन कुमार, अश्विनी कुमार रीडर, भुपिन्दर सिंह, संदीप जोशी, रघू कुमार, सरिता बहल, नरिन्दर भल्ला, अमिता, नीलम कुमारी, श्वेता भगत, नीलम कुमार, मनमोहन शर्मा, संजीव कुमार, परमजीत सिंह, संदीप कौर, चन्द्र कांता, दलजीत कौर राजेश कुमार, सुखजिन्दर सिंह, सरिता बहल, यशपाल शर्मा, विक्रम शर्मा, गोपाल सिंह, योगेश तलवाड़, मोहित सिंह, परमजीत सिंह, परमदीप व अन्य उपस्थित हुए। 
 

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!