Edited By Subhash Kapoor,Updated: 11 May, 2025 11:11 PM

भारत-पाक तनाव के बीच बेशक युद्ध विराम की घोषणा कर दी गई है, लेकिन अभी भी जम्मू कश्मीर में प्रशासन अलर्ट पर है और कल सभी स्कूल, कॉलेज और विश्वविद्यालय बंद रखने के निर्देश जारी किए हैं।
जम्मू : भारत-पाक तनाव के बीच बेशक युद्ध विराम की घोषणा कर दी गई है, लेकिन अभी भी जम्मू कश्मीर में प्रशासन अलर्ट पर है और कल सभी स्कूल, कॉलेज और विश्वविद्यालय बंद रखने के निर्देश जारी किए हैं। जम्मू कश्मीर प्रशासन का कहना है कि भारत-पाक के बीच पिछले कई दिनों से चल रहे तनावपूर्ण माहौल को देखते राज्य के सभी सभी स्कूल, कॉलेज और विश्वविद्यालय कल बंद रहेंगे।
बता दें कि सीजफायर होने के बावजूद पाकिस्तान अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहा है और एल.ओ.सी. पर गत रात जमकर फायरिंग शुरू कर दी थी, जिसका भारतीय फौज द्वारा मुंह तोड़ जवाब दिया गया। वहीं इस माहौल को भांपते हुए जम्मू कश्मीर प्रशासन की तरफ से फिलहाल कल भी स्कूल कालेज व विश्वविद्यालय बंद रखने के निर्देश दिए हैं।