Edited By Subhash Kapoor,Updated: 22 Apr, 2025 06:49 PM

Pahalgam Terrorist Attack को लेकर केंद्र भी अलर्ट हो गया है। बताया जा रहा है कि पी.एम. मोदी ने सऊदी अरब से केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को तुरन्त इस घटना का जायजा लेने को कहा है तथा तुरन्त जम्मू कश्मीर पहुंचने के लिए कहा है जिसके बाद आज शाम सात बजे...
जम्मू डैस्क : Pahalgam Terrorist Attack को लेकर केंद्र भी अलर्ट हो गया है। बताया जा रहा है कि पी.एम. मोदी ने सऊदी अरब से केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को तुरन्त इस घटना का जायजा लेने को कहा है तथा तुरन्त जम्मू कश्मीर पहुंचने के लिए कहा है जिसके बाद आज शाम या सुबह गृह मंत्री पहलगाम पहुंच सकते हैं। अमित शाह आईबी चीफ, जम्मू-कश्मीर के डीजी और सेना व सीआरपीएफ के आला अधिकारियों के साथ एक हाई-लेवल मीटिंग भी कर रहे हैं। गृह मंत्री अमित शाह ने पहलगाम आतंकी हमले को लेकर एक्स पर पहली प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में टूरिस्ट पर हुए आतंकी हमले से दुखी हूं, मेरी संवेदनाएँ मृतकों के परिवार के सदस्यों के साथ हैं। इस जघन्य आतंकी हमले में शामिल लोगों को बख्शा नहीं जाएगा और हम अपराधियों पर कड़ी कार्रवाई करेंगे तथा उन्हें कड़ी से कड़ी सजा देंगे। सभी एजेंसियों के साथ तत्काल सुरक्षा समीक्षा बैठक करने के लिए शीघ्र ही श्रीनगर के लिए रवाना होऊँगा।
बता दें कि जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में मंगलवार सुबह आतंकवादियों ने पर्यटकों पर बड़ा हमला कर दिया, जिसमें 1 पर्यटक की मौत हो गई, जबकि कुछ अन्य घायल बताए जा रहे हैं। अनंतनाग जिले के बैसरन घाटी के ऊपरी इलाकों में टूरिस्ट घूम रहे थे, तभी अचानक उनपर गोलीबारी कर दी गई। इस हमले में एक सैलानी की मौत हो गई जबकि 11 अन्य घायल हुए हैं। वारदात को अंजाम देने के बाद सभी आतंकी फरार हो गए हैं, जिनकी तलाश में सेना के जवान जुटे हैं तथा इलाके को चारों तरफ से सील कर दिया गया है।