यात्रीगण ध्यान दें: टिकट बुकिंग का फॉर्म भरते जिस जगह जाना है, पता लिखना होगा

Edited By Vatika,Updated: 03 Jun, 2020 09:49 AM

train booking

कोरोना वायरस के चलते अब रेल टिकटों की बुकिंग के लिए सॉफ्टवेयर में भी बदलाव किया  है।

जालंधर(गुलशन): कोरोना वायरस के चलते अब रेल टिकटों की बुकिंग के लिए सॉफ्टवेयर में भी बदलाव किया  है। अब बुकिंग फॉर्म में यात्री को अपने स्थाई पते के साथ-साथ उस जगह का भी पता लिखना होगा जहां उन्होंने जाना है। अगर आपने फार्म में उस जगह का पता नहीं लिखा तो आपकी टिकट बुक नहीं होगी। इसके अलावा यात्री के पास आई.डी. प्रूफ होना भी अनिवार्य है।

उल्लेखनीय है कि कोरोना वायरस के कारण ट्रेनों में सफर करने वाले यात्रियों का पूरा रिकॉर्ड लिया जा रहा है। स्टेशन के अंदर और बाहर आते जाते समय उनकी थर्मों स्कैंनिंग की जा रही है। मंगलवार को अमृतसर से चलकर सिटी स्टेशन से होते हुए हरिद्वार की ओर जाने वाली जनशताब्दी एक्सप्रैस और बिहार जाने वाली शहीद एक्सप्रैस ट्रेनें रवाना हुई। जन शताब्दी में 88 यात्रियों की बुकिंग थी लेकिन 75 यात्री आए।  इसी तरह शहीद एक्सप्रैस में सिटी स्टेशन से 77 यात्रियों की बुकिंग थी लेकिन 65 यात्री ही स्टेशन पहुंचे। रेलवे की मेडिकल टीम द्वारा सभी यात्रियों का मैडीकल चेकअप करने के बाद स्टेशन पर एंट्री दी गई। इसके बाद आर.पी.एफ. और जी.आर.पी. द्वारा अन्य ट्रेनों से आने वाले यात्रियों की भी थर्मों स्कैनिंग की और फिर आगे जाने दिया। 

220 यात्रियों ने करवाई बुकिंग और 740 ने करवाई रद्द
सिटी रेलवे स्टेशन के रिजर्वेशन केंद्र के बाहर भी दिनभर भीड़ लगी रही। बुकिंग करवाने वालों की संख्या भी पहले से बढऩे लगी है।  पिछले दिनों 40- 50 लोग बुकिंग करवाने आते थे। वहीं मंगलवार को 220 यात्रियों ने अपनी टिकटें बुक करवाई। जिससे रेलवे को 95500 रूपए की आमदनी हुई। इसके अलावा 740 यात्रियों ने अपनी टिकटें रद्द करवा कर रिफंड लिया। 

अधिकारियों और वैंडरों की आपसी खींचतान में स्टाल आज भी नहीं खुले 
वहीं दूसरी तरफ सिटी रेलवे स्टेशन पर ट्रेनों के चलने के बावजूद खाद्य पदार्थों के स्टाल मंगलवार को भी नहीं खुले। इसके पीछे रेलवे के स्थानीय अधिकारियों और वैंडरों में आपसी सहमति ना होना है। वैंडरों का कहना है कि स्टेशन अधीक्षक कह रहे हैं कि स्टाल खुलते ही लाइसैंस फीस शुरू हो जाएगी। उन्होंने कहा कि अभी काम पूरी तरह से नहीं हुआ। ऐसे में कर्मचारियों को सैलरी देना ही मुश्किल हो जाएगा, तो वे लाइसैंस फीस कैसे दे सकते हैं। इस बारे स्टेशन अधीक्षक आरके बहल का कहना है कि लाइसैंस फीस के बारे में अभी गाइडलाइन क्लियर नहीं हुई हैं। लोगों का कहना है कि रेलवे अधिकारियों और वेंडरों की आपसी लड़ाई के चलते रेल यात्री परेशान हो रहे हैं। वहीं दूसरी तरफ फिरोजपुर रेल मंडल के अधिकारियों का कहना है कि बुधवार को स्टाल खुल जाएंगे। 

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!