धूमधाम से मनाया गया गांव कल्याणपुर में 76वां वार्षिक जागरण, माता रानी के भजनों पर झूमे श्रद्धालु

Edited By Subhash Kapoor,Updated: 30 Jul, 2025 09:45 PM

the 76th annual jagran was celebrated in village kalyanpur

गांव कल्याणपुर में 76वां वार्षिक जागरण दुर्गा मन्दिर व दुर्गा भजन मंडली कल्याणपुर की तरफ से बड़ी धूमधाम से मनाया गया।

जालंधर : गांव कल्याणपुर में 76वां वार्षिक जागरण दुर्गा मन्दिर व दुर्गा भजन मंडली कल्याणपुर की तरफ से बड़ी धूमधाम से मनाया गया। इस जागरण में मुंबई से भजन गायिका अंजली दुआ सागर ने माता रानी का भजन करने के लिए हाजरी लगाई। अंजली दुआ सागर ने माता रानी के भजनों में ''चलो बुलावा आया है, माता ने बुलाया है, हारे का सहारा शाम बाबा हमारा, गुरु जी का शबद गुरु जी मैं तेरी पतंग हवा विच उड़दी जावांगी''। इसके इलावा हनुमान जी के भजन, कान्हा जी के भजन गाए जिनको सुन कर भगत खुशी से नाचते रहे और झूम-झूम कर खुशी मनाते रहे। 

इस अवसर पर अन्तराष्ट्रीय मानव अधिकार कमिश्न के उतर भारत के डायरैकटर अमनदीप मित्तल पहुंचे। इस अवसर पर अमनदीप मित्तल ने मुंबई से आई भजन गायिका अंजली दुआ सागर को माता रानी जी की चुनरी देकर सम्मानित भी किया। उनके साथ अश्विनी कुमार गांधी भी हाजिर थे। इस अवसर पर अमनदीप मित्तल ने बताया कि गांव कल्याणपुर के जागरण की परंपरा को 76 साल हो गए हैं और यह जागरण देश की आजादी से पहले शुरू किया गया था और उन्होंने बताया कि मेरे दादा जी स्वर्गवासी श्री निरजंन दास अग्रवाल जी ने इस जागरण की शुरुआत की थी। अमनदीप मित्तल ने बताया कि अश्विनी गांधी, नीरज कुमार (नोनी), अरविन्दर कुमार मित्तल, हरिकिशन मित्तल, नरिन्दर कुमार (नीटा), रजिन्दर कुमार अरोड़ा, लाड़ी अरोड़ा, विनोद कुमार और स्टेज सैक्रेटरी श्री हरनेक लाल, रविन्दर गुप्ता, लाड़ी अरोड़ा, विनोद कुमार और स्टेज सैक्रेटरी श्री हरनेक लाल, रविन्दर गुप्ता और पूरे गांव के सहयोग द्वारा यह जागरण नगर फेरी आज तक चल रही है। 

इस अवसर पर उन्होंने बताया कि अगले दिन आज 30 जुलाई को जैसे कि मैं चिन्तपुर्णी दरबार में सावन के महीने में अलग-अलग स्थानों पर लंगर लगते हैं व ऐसे श्रद्धालूओं द्वारा नगर फेरी के आगमन पर स्थान-स्थान पर लंगर लगाए जाते हैं। इस अवसर पर लड्डू, कुरकुरो, चिप्स, के शुरूआती लंगर होते हैं। लाड़ी अरोड़ा की ओर से कोल्ड ड्रिंक का लंगर लगाया गया। अश्विनी कुमार गुप्ता पटवारी की ओर से खोए की कुल्फीयों का लंगर लगाया। रजिन्द्र कुमार गांधी की ओर से वेरका लस्सी का लंगर लगाया गया था। रजिन्दर कुमार करियाना स्टोर की ओर से आईसक्रीम का लंगर लगाया गया। कपिल शर्मा की ओर से कड़ी चावल का लंगर लगाया गया। रोहित अरोड़ा की ओर से पैटीज का लंगर लगाया गया। जगमोहन शामा की ओर से कुल्फीयों का लंगर लगाया गया। कश्मीरी लाल की ओर से पूरे छोले का लंगर लगाया गया। बलवंत राय बत्तरा की ओर से चिप्स, फ्रूटी का लंगर लगाया गया।

सारे गांव की फेरी के बाद अरविन्द मित्तल, हरि किशन मित्तल, नरेन्द्र कुमार चुघ, (नीटा), अरविन्द मित्तल की ओर से दाल रोटी और अमनदीप की तरफ से आईसक्रीम नरेन्द्र कुमार नीटा की ओर से गोल गप्पे का लंग लगाया गया। लांबड़ा के पत्रकार पुनीत कुमार की ओर से कड़ी-चावल, छोले-भटूरे का लंगर लगाया गया उसके बाद यशपाल मित्तल भूतपूर्व डायरैकटर पनसप पंजाब की ओर से हर साल की तरह इस साल भी माता के भगतों को चिन्तपुर्णी दरबार में माथा टेकने के लिए टैम्पो में बिठा कर रवाना किया गया।    

Related Story

    IPL
    Royal Challengers Bengaluru

    190/9

    20.0

    Punjab Kings

    184/7

    20.0

    Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

    RR 9.50
    img title
    img title

    Be on the top of everything happening around the world.

    Try Premium Service.

    Subscribe Now!