Edited By swetha,Updated: 24 Jul, 2019 09:41 AM

शहर में एक ऐसा ठग गिरोह सक्रिय है, जो बज्जी की पढ़ाई हेतु लाखों रुपए दिलवाने की बात कहकर फ्रॉड कर रहा है।
जालंधर(पुनीत): शहर में एक ऐसा ठग गिरोह सक्रिय है, जो बज्जी की पढ़ाई हेतु लाखों रुपए दिलवाने की बात कहकर फ्रॉड कर रहा है। ‘बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ’ स्कीम के तहत लोगों को 2 लाख रुपए दिलवाने का झांसा देकर उनसे प्रति व्यक्ति 2000 रुपए वसूले जा रहे हैं, जबकि केंद्र या राज्य सरकार की कोई भी ऐसी स्कीम नहीं है, जिसके जरिए इस तरह की कोई राशि मिल रही हो। 2 रुपए का फार्म देकर 2 लाख रुपए दिलवाने का झांसा दिया जा रहा है और इससे लाखों रुपए का फ्रॉड हो रहा है। इस स्कीम के तहत लोगों से उनका बैंक अकाऊंट व आधार कार्ड सहित बच्चे की फोटो ली जा रही है।
केंद्र सरकार की बेटियों को पढ़ाने की योजना बताकर उक्त ठग गिरोह भोले-भाले लोगों को अपना शिकार बना रहा है, जबकि ऐसी कोई भी योजना अभी तक सामने नहीं आई है। इस स्कीम के तहत बच्चों के फार्म लेकर दिल्ली भिजवाने की बात कही जा रही है। ठगों द्वारा लोगों को कहा जा रहा है कि 6 वर्ष से लेकर बड़ी उम्र तक की छात्राओं हेतु सरकार द्वारा जो यह स्कीम चलाई जा रही है, के जरिए उनके बैंक खातों में 2 लाख रुपए आएगा, वहीं कई लोग इन ठगों के झांसे में आकर अपना बैंक अकाऊंट नंबर व आधार कार्ड सहित आवश्यक डाटा इन लोगों को दे चुके हैं।
फिलहाल प्रति फार्म 2000 रुपए चार्ज करने वाले उक्त लोग आने वाले समय में बैंक खातों व आधार कार्ड का गलत इस्तेमाल करके किसी बड़ी ठगी को अंजाम दे सकते हैं, इसलिए आवश्यकता है कि कोई भी व्यक्ति ऐसे ठगों को अपना डाटा देने से गुरेज करे, साथ ही साथ ऐसे लोगों की जानकारी स्थानीय पुलिस स्टेशन में देकर अन्य लोगों को ठगी का शिकार होने से बचाएं। उक्त ठग गिरोह कौंसलर के पास डाटा जमा होने की बात कह रहे हैं, जबकि वास्तविकता यह है कि किसी भी कौंसलर द्वारा उक्त फार्म नहीं लिए जा रहे।
ऐसी कोई स्कीम नहीं, झांसे में न आएं : डी.सी.
इस संबंधी डी.सी. का चार्ज संभाल रहे आई.ए.एस. अधिकारी कुलवंत सिंह का कहना है कि इस तरह की कोई भी स्कीम नहीं है, इसलिए लोगों को ऐसे झांसे में नहीं आना चाहिए। वह पुलिस विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों से बात करके ऐसे लोगों के खिलाफ अभियान चलाने हेतु कहेंगे, ताकि भोली-भाली जनता को ऐसे लोगों का शिकार होने से बचाया जा सके। उन्होंने कहा कि किसी को भी ऐसे लोगों का पता चलता है तो वह प्रशासन अथवा पुलिस को सूचित करके अपनी नैतिक जिम्मेदारी का निर्वहन करे।
डाकघर में रोजाना आ रहे सैंकड़ों लोग : वालिया
वहीं असिस्टैंट पोस्ट मास्टर वालिया का कहना है कि बड़े डाकघर सहित विभिन्न डाकघरों में रोजाना सैंकड़ों लोग आकर उनसे फार्म की मांग कर रहे हैं, जबकि उनके पास इस तरह का कोई भी फार्म उपलब्ध नहीं है। वह लोगों को जागरूक कर रहे हैं, ताकि वे इस झांसे में न आएं। उन्होंने कहा कि लोग हमसे महिला व बाल विकास मंत्रालय को रजिस्टर पोस्ट करने के लिए कुछ फार्म लेकर भी आए, लेकिन उन्हें वापस भेज दिया गया, क्योंकि केंद्र की ऐसी कोई स्कीम उनकी जानकारी में नहीं है।