Edited By Subhash Kapoor,Updated: 14 Jul, 2025 07:29 PM

जालंधर से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जो ट्रैफिक पुलिस की कार्यप्रणाली पर गंभीर सवाल खड़े करता है। दरअसल जालंधर पुलिस उस समय विवादों में घिर गई, जब कार में बैठे एक व्यक्ति का हैल्मेट चालान काट दिया गया।
जालंधर : जालंधर से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जो ट्रैफिक पुलिस की कार्यप्रणाली पर गंभीर सवाल खड़े करता है। दरअसल जालंधर पुलिस उस समय विवादों में घिर गई, जब कार में बैठे एक व्यक्ति का हैल्मेट चालान काट दिया गया। जालंधर ट्रैफिक पुलिस ने डिजिटल दस्तावेजों को खारिज करते हुए एक कार चालक का न केवल चालान किया, बल्कि कार को बाउंड भी कर दिया और हैल्मेट का चालान काट कर थमा दिया गया।
यह अजीबोगरीब घटना जालंधर की 120 फुटी रोड, बबरीक चौक के पास रविवार रात की बताई जा रही है। पीड़ित सुशील तिवारी का आरोप है कि वह अपनी कार में सफर कर रहे थे, जब ट्रैफिक पुलिस की एक टीम ने उन्हें रोककर दस्तावेज दिखाने को कहा। सुशील तिवारी ने सरकार द्वारा मान्य DigiLocker के माध्यम से आरसी और लाइसेंस दिखाया, लेकिन ASI बलबीर सिंह ने उन्हें खारिज कर दिया।
सबसे चौंकाने वाली बात यह रही कि पुलिस ने कार चालक का हेलमेट न पहनने का चालान भी काट दिया। सुशील ने बताया कि उन्होंने अधिकारियों से बात करने की अपील की, लेकिन पुलिस ने उनकी एक न सुनी और उनके साथ बदतमीजी भी की गई। सुशील तिवारी का कहना है कि यह कार्रवाई न केवल नियमों के खिलाफ है, बल्कि आम नागरिकों की गरिमा के भी खिलाफ है। पीड़ित ने उच्चाधिकारियों से गुहार लगाई है कि इस तरह की कार्रवाई पर रोक लगाई जाए।