Edited By Subhash Kapoor,Updated: 05 Sep, 2024 09:21 PM
पंजाब केसरी समूह के संस्थापक अमर शहीद लाला जगत नारायण जी की 43वीं पुण्यतिथि पर आदर्श नगर के गीता मंदिर में 7 सितम्बर को खेल उद्योग संघ पंजाब की तरफ से खूनदान कैंप लगाया जा रहा है।
जालंधर : पंजाब केसरी समूह के संस्थापक अमर शहीद लाला जगत नारायण जी की 43वीं पुण्यतिथि पर आदर्श नगर के गीता मंदिर में 7 सितम्बर को खेल उद्योग संघ पंजाब की तरफ से खूनदान कैंप लगाया जा रहा है। संघ ने इस खूनदान कैंप के लिए तैयारियां पूरी कर ली हैं। कैंप की तैयारियों को अंतिम रूप देने के लिए गुरुवार को संघ के कन्वीनर विजय धीर, कह कन्वीनर प्रवीण आनंद और रमेश आनंद की अध्यक्षता में बैठक हुई, जिसमें विपन प्रिंजा, प्रवीण आनन्द, रमेश आनन्द, प्रेम उप्पल, संदीप गांधी, रविंद्र धीर, साहिल बेदी, संजय मेंहदीरता, नंद किशोर सभरवाल, राजिंद्र चतरथ, अशोक कत्याल, उमेश महिंद्रु, अंशु खन्ना शामिल हुए।
बैठक के बाद विजय धीर ने बताया कि इस कैंप के आयोजन में खेल उद्योग से जुड़े तमाम व्यापारी और उद्योगपति अपना योगदान दे रहे हैं। पिछले साल भी खेल उद्योग संघ ने लाला जी की याद में खूनदान कैंप का सफल आयोजन किया था। इस दौरान व्यापारी नेता रविंद्र धीर ने तमाम खेल उद्यमियों को आह्वान किया कि अमर शहीद लाला जगत नारायण जी की कुर्बानी के कारण ही आज पंजाब शांत है और उन्होंने देश की एकता व अखंडता की खातिर बलिदान दिया है। इसी कारण देश के लिए खून देने वाले इस योद्धा को सच्ची श्रद्धांजलि देने के लिए ज्यादा से ज्यादा लोगों को खून दान करना चाहिए क्योंकि लाला जी भी हमेशा समाज सेवा में जुटे रहते थे। उन्होंने कहा कि यदि एक व्यक्ति खून दान करता है तो उससे 4 मरीजों की किसी न किसी रूप में जान बचती है। देश में रोजाना हजारों मरीजों को अस्पतालों में खून की जरूरत पड़ती है और यह जरूरत रक्तदानियों द्वारा दान किए जाने वाले रक्त से पूरी होती है। इसलिए इस पुण्य कार्य में सबको मिलजुल कर सहयोग करना चाहिए।