Edited By Subhash Kapoor,Updated: 13 May, 2025 08:59 PM

एमजीएन पब्लिक स्कूल यूई-2, जालंधर ने एक बार फिर से सीबीएसई कक्षा 10 बोर्ड परीक्षाओं में बेहतरीन परिणामों के साथ एक नई उपलब्धि हासिल की है।
जालंधर : एमजीएन पब्लिक स्कूल यूई-2, जालंधर ने एक बार फिर से सीबीएसई कक्षा 10 बोर्ड परीक्षाओं में बेहतरीन परिणामों के साथ एक नई उपलब्धि हासिल की है। यह गर्व की बात है कि एमजीएन पब्लिक स्कूल यूई-2 की छात्रा अदा पुरी ने 99.8% अंकों के साथ जिले में प्रथम स्थान प्राप्त किया है। उनके साथ-साथ 62 अन्य छात्रों ने भी 90% या उससे अधिक अंक प्राप्त कर स्कूल का नाम रोशन किया है।
विद्यालय प्रशासक श्री विवेक कुमार मोदी (एसडीएम आदमपुर) तथा विद्यालय प्रबंधन के अन्य सदस्यों ने सभी अभिभावकों, शिक्षकों और छात्रों को इस शानदार परिणाम के लिए बधाई दी। विवेक कुमार मोदी ने इस अवसर पर छात्रों को बधाई देते हुए कहा कि यह परिणाम छात्रों की शिक्षा के प्रति समर्पण, शिक्षकों की प्रतिबद्धता और अभिभावकों के विश्वास का प्रतीक है।
विद्यालय की प्रधानाचार्या मैडम राजविंदर पाल ने कहा कि छात्रों की सफलता उनकी मेहनत और आत्मविश्वास को दर्शाती है। यह शिक्षकों के उस प्रयास का प्रमाण है, जो हर बच्चे की प्रतिभा को निखारने के लिए किया जाता है। उन्होंने यह भी कहा कि एमजीएन पब्लिक स्कूल यूई-2 गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध है और भविष्य में भी इन आदर्शों को बनाए रखेगा। उन्होंने आगे कहा, “हमारा मुख्य उद्देश्य बच्चों के समग्र विकास पर ध्यान देना है, ताकि वे नैतिक और शैक्षणिक रूप से मजबूत बन सकें।”