Edited By Vatika,Updated: 19 Jul, 2019 12:30 PM

फोकल प्वाइंट के पास लावारिस बछड़े के अचानक गाड़ी के आगे आ जाने से हुए दर्दनाक हादसे में घायल हुई बुजुर्ग महिला ने भी देर रात दम तोड़ दिया।
जालंधर(वरुण): फोकल प्वाइंट के पास लावारिस बछड़े के अचानक गाड़ी के आगे आ जाने से हुए दर्दनाक हादसे में घायल हुई बुजुर्ग महिला ने भी देर रात दम तोड़ दिया। हादसे के तुरंत बाद गाड़ी चला रहे लैक्चरार व उनकी इंजीनियर पत्नी की मौके पर ही मौत हो गई थी। पुलिस ने सुबह तीनों शवों का पोस्टमार्टम करवाया गया। शवों का अंतिम संस्कार करने के लिए लुधियाना ले जाया गया है।
चौकी फोकल प्वाइंट के इंचार्ज सरबजीत सिंह ने बताया कि बुजुर्ग महिला कुलवंत कौर के सिर व छाती पर गंभीर चोटें आई थीं जिस कारण उनकी हालत गंभीर थी और देर रात उनकी भी मौत हो गई। खरड़ में तैनात लैक्चरार गगनदीप सिंह की भी छाती प्रैस हो गई थी, जबकि शरीर के अन्य अंगों पर भी चोट आई थीं। उन्होंने कहा कि गगनदीप सिंह के भाई के हवाले तीनों शवों को कर दिया गया था।
बता दें कि गगनदीप सिंह अपनी पत्नी गुरकिरणदीप कौर व मां कुलवंत कौर के साथ गत रात लुधियाना में बिधीपुर स्थित रिश्तेदार कुलवंत कौर को देखने के लिए आ रहे थे। बुधवार रात करीब 10 बजे जैसे ही उनकी गाड़ी फोकल प्वाइंट के पास पहुंची तो अचानक गाड़ी के आगे लावारिस बछड़ा आ गया जिसे बचाने के चक्कर में गगनदीप सिंह का गाड़ी से नियंत्रण बिगड़ गया और गाड़ी स्ट्रीट लाइट के खंभे से टकरा गई। हादसा इतना भयानक था कि पति-पत्नी की मौके पर ही मौत हो गई थी, जबकि मां कुलवंत कौर गंभीर रूप से घायल हो गई थी, आज उसकी भी मौत हो गई। हालांकि हादसे में बछड़ा भी कार की चपेट से मर गया था। गगनदीप व गुरकिरण दीप कौर की करीब एक साल पहले ही शादी हुई थी। पति-पत्नी दोनों चंडीगढ़ में रहते थे और छुट्टी लेकर लुधियाना स्थित अपने घर आए हुए थे।