Hoshiarpur : नहर से महिला का शव बरामद, जांच में जुटी पुलिस

Edited By Subhash Kapoor,Updated: 25 Aug, 2023 04:45 PM

hoshiarpur woman s body recovered from canal

मुकेरियां हाइडल नहर के पावर हाऊस नम्बर 2 के गेटों में से एक महिला का शव मिलने से सनसनी फैल गई।

हाजीपुर (जोशी): मुकेरियां हाइडल नहर के पावर हाऊस नम्बर 2 के गेटों में से एक महिला का शव मिलने से सनसनी फैल गई। इस संबंध में जानकारी देते हुए एस.एच.ओ. सुभाष चन्द्र ने बताया कि हाजीपुर पुलिस को दिए बयान में लक्खा सिंह पुत्र चिंता राम वासी सवार रोड हाजीपुर ने बताया कि वह दिल्ली काम करता है। मेरी पत्नी चम्पा देवी घर में अकेली थी।

मुझे मेरे साले बलवान सिंह ने फोन द्वारा सूचना दी कि चम्पा देवी घर में नहीं है। इस पर मैं अपने सभी रिश्तेदारों से फोन कर चम्पा देवी के बारे पूछा, लेकिन चम्पा कुछ पता न चला तो जब पावर हाऊस नम्बर 2 के गेटों में शव मिलने का समाचार मिला तो मेरे साले बलवान सिंह ने शव की पहचान की। उन्होंने बताया कि मेरी पत्नी चम्पा देवी जो रोज की तरह नहर में मछलियों को आटा डालने गई थी। इस दौरान उसका पैर स्लिप कर जाने पर वह नहर में गिर गई। हाजीपुर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर 174 की कार्रवाई के बाद मुकेरियां के सरकारी अस्पताल में पोस्टमार्टम करवा के परिवार के हवाले कर दिया है।

Related Story

Trending Topics

India

Ireland

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!