पंजाब की 13 लोकसभा सीटों के उम्मीदवारों की किस्मत ईवीएम मशीन में कैद हो गई है। मतदान सुबह 7 बजे से शुरू हुए जोकि शाम 6 बजे समाप्त हुए। शाम 6 बजे तक राज्य में कुल 55.69% वोटिंग हुई है।
पंजाब डेस्कः पंजाब की 13 लोकसभा सीटों के उम्मीदवारों की किस्मत ईवीएम मशीन में कैद हो गई है। मतदान सुबह 7 बजे से शुरू हुए जोकि शाम 6 बजे समाप्त हुए। शाम 6 बजे तक राज्य में कुल 55.69% वोटिंग हुई है। वहीं जिला जालंधर में 53.66% जबकि लुधियाना में 52.84% वोटिंग हुई। बता दें कि जैसे ही वोटिंग शुरू हुई तो पोलिंग बूथों पर लंबी-लंबी लाइनें लगनी शुरू हो गई। भीषण गर्मी के बावजूद लोगों में चुनावों को लेकर भारी उत्साह देखने को मिला। चुनाव कार्य को शांतिपूर्वक संपन्न कराने के लिए चुनाव आयोग की ओर से सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए थे।
Live Updates:-
पंजाब में 55.69% इतने प्रतिशत Voting
गुरदासपुर – 58.56%
अमृतसर – 50.33%
खडूर साहिब – 56.46%
जालंधर – 53.66%
होशियारपुर – 52.39%
आनंदपुर साहिब – 55.55%
लुधियाना – 52.84%
फतेहगढ़ साहिब – 54.55%
फरीदकोट – 55.44%
फिरोजपुर – 57.68%
बठिंडा – 60.84%
संगरूर –57.21%
पटियाला – 58.23%
- जालंधर में चुनाव के बीच नकोदर से दुखद खबर सामने आई है। नकोदर में पोलिंग स्टाफ की ड्यूटी पर तैनात ए.पी.आर.ओ. कर्मचारी की मौत हो गई। मृतक की पहचान सुरिंदर कुमार निवासी नकोदर के रूप में हुई है। मिली जानकारी के अनुसार नकोदर के बूथ नंबर 85 में मुहम्मद बली स्कूल में सुरिंदर कुमार की ड्यूटी लगी हुई थी। ड्यूटी के दौरान ही अचानक सुरिंदर कुमार की तबीयत खराब हो गई। मौके पर उन्हें जालंधर के सिविल अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
- जिला गुरदासपुर का दौरा करने पर पाया गया कि शहर में लाकडाऊन या कर्फ्यू जैसे हालात थे। सड़कों पर सन्नाटा तथा बाजारों में ग्राहक नही दिखाई दिए। बेशक दुकानदारों ने दुकाने खोल रखी थी,पंरतु दुकान मालिक दुकानों पर बिना किसी कामकाज के बैठे दिखाई दिए।
- आम आदमी पार्टी ने संगरूर से BJP उम्मीदवार अरविंद खन्ना के खिलाफ चुनाव आयोग में शिकायत दर्ज कराई है।बीजेपी का चुनाव चिन्ह पहनकर पोलिंग बूथ में घुसने को लेकर शिकायत दर्ज। आदर्श चुनाव आयोग की उल्लंघना के रूप में सख्त कार्रवाई की मांग।
- शाहकोट के गांव बाहमनिया में किसानों ने तोड़फोड़ करके भाजपा का स्टाल नहीं लगने दिया।
आदमपुर के गांव मंमूरपुर बटाला में पोलिंग बूथ पर खूनी झड़प से दहशत का माहौल बना हुआ है। बताया जा रहा है कि आप के वर्करों द्वारा कांग्रेस के पोलिंग एजेंट की बेरहमी से मारपीट की गई।
जालंधर के वेस्ट इलाके में कांग्रेस और भाजपा के बूथ वर्करो में धक्का-मुक्की हो गई।
आयुष्मान खुराना ने चंडीगढ़ में किया मतदान
भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव तरुण चुघ ने परिवार सहित अमृतसर में किया मतदान
शिरोमणि अकाली दल के अध्यक्ष सुखबीर सिंह बादल ने अपनी पत्नी व बठिंडा लोकसभा सीट से पार्टी उम्मीदवार हरसिमरत कौर बादल के साथ डाला वोट
गुरदासपुर से आप उम्मीदवार शेरी कलसी ने डाला वोट
मोहाली के सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल फॉर गर्ल्स सुहाना में 2 बार खराब हुई EVM
कैबिनेट मंत्री हरजोत सिंह बैंस ने अपने परिवार के साथ मतदान किया
AAP नेता की ह+त्या के बाद गांव लखूवाल के लोगों ने किया चुनावों का बहिष्कार
मोगा में फरीदकोट से कांग्रेस उम्मीदवार बीबी अमरजीत कौर साहोके ने डाला वोट
जिला जालंधर से आजाद उम्मीदवार नीटू शटरा वाले ने किया मतदान
अमृतपाल सिंह के माता-पिता ने किया मतदान
फिरोजपुर से बसपा प्रत्याशी सुरिंदर कंबोज ने चुनाव आयोग के नियमों का उल्लंघन किया है। उन्होंने वोटिंग करते हुए एक वीडियो बनाया है, खूब वायरल हो रहा है।
जालंधर के आदमपुर के बूथ नंबर 129 पर मतदान करने के लिए पहुंचे आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार पवन कुमार टीनू
पर्यावरण प्रेमी बलबीर सिंह सीचेवाल ने जालंधर के सीचेवाल गांव में अपना वोट डाला
फिरोजपुर में AAP उम्मीदवार काका बराड़ ने अपने परिवार के साथ किया मतदान
जालंधर से कांग्रेस उम्मीदवार चरणजीत सिंह चन्नी वेस्ट हल्के में बूथ की चेकिंग करने पहुंचे
मोगा के गांव कड़ाहे वाला में बूथ नंबर 1 पर मशीन खराब होने के कारण अभी तक वोटिंग शुरू नहीं हो सकी है।
फरीदकोट लोकसभा क्षेत्र से AAP उम्मीदवार करमजीत अनमोल ने मोहाली में डाला वोट
पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने परिवार के साथ किया मतदान
पंजाब कांग्रेस के प्रधान और लुधियाना से उम्मीदवार अमरिंदर सिंह राजा वड़िंग ने पत्नी के साथ डाला वोट
अमृतसर लोकसभा से AAP उम्मीदवार कुलदीप सिंह धालीवाल ने डाला वोट
अमृतसर भाजपा उम्मीदवार तरनजीत सिंह संधू ने डाला वोट
जिला चुनाव अधिकारी-सह-उपायुक्त साक्षी साहनी ने लुधियाना के गवर्नमेंट कॉलेज फॉर गर्ल्स में मतदान केंद्र पर अपना वोट डाल
जालंधर लोकसभा उपचुनाव में आम आदमी पार्टी से राज्यसभा सांसद और पूर्व क्रिकेटर हरभजन सिंह ने डाला वोट
खडूर साहिब से AAP उम्मीदवार व कैबिनेट मंत्री लालजीत सिंह भुल्लर अपने परिवार के साथ वोट डालने पहुंचे
आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सदस्य राघव चड्ढा ने मोहाली में अपना वोट डाला। इस दौरान मीडिया से बातचीत करते हुए राघव चड्डा ने कहा कि आज दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्र का महापर्व है। आज देशवासियों द्वारा दिया गया एक-एक वोट तय करेगा कि इस देश की दिशा और दशा क्या होगी। मैं आज विनती करता हूं कि वोट जरूर डालें।
श्री आनंदपुर साहिब लोकसभा क्षेत्र से AAP उम्मीदवार मलविंदर सिंह कंग ने मोहाली के फेज 11 में वोट डाला
भीषण गर्मी में मतदान बेहद चुनौतिपूर्ण
वहीं इस भीषण गर्मी में मतदान करना बेहद चुनौतिपूर्ण होने जा रहा है। क्योंकि देश के अन्य राज्यों में पिछले चुनावों के मुकाबले कम वोटिंग हुई है। लेकिन अब सभी की नजरें पंजाब पर टिकी है। सुबह 12 बजे के बाद वोटिंग कम होने का अनुमान है क्योंकि इस दौरान आसमान से आग बरस रहीं होती है, जिस दौरान लोग घर से निकलने से गुरेज करते है। अनुमान हैं कि 5 बजे के बाद वोट फीसदी बढ़ सकता है। हालांकि पंजाब भाजपा ने चुनाव आयोग से गर्मी को देखते हुए वोटिंग की टाइमिंग बढ़ाने की मांग की थी। पंजाब बीजेपी के चीफ सुनील जाखड़ ने अनुरोध किया था कि दिन के समय जिस वक्त ठंड रहती है तब मतदान की अवधि बढ़ाई जाए और सुबह 6 बजे से शाम 7 बजे के बीच मतदान कराए जाने की इजाजत दी जाए।
2.14 करोड़ मतदाता पंजाब में डालेंगे वोट
- 1,12,86727 हैं पुरुष मतादाता
- 1,01,74,241 हैं महिला मतदाता
- 5,38,715 मतदाता करेंगे पहली बार मतदान
- 24451 पोलिंग स्टेशनों पर होगा मतदान
इसके अलावा पंजाब में विकलांग मतदाताओं की गिनती 1,58,718 तथा NRI मतादाताओं की गिनती 1614 हैं।
7वें चरण में इन सीटों पर होगा मतदान
अंतिम चरण में बिहार की 8 सीटों पर 134, चंडीगढ़ की 1 सीट पर 19, हिमाचल प्रदेश की 4 सीटों (कांगड़ा, मंडी, हमीरपुर, शिमला) पर 37, झारखंड की 3 सीटों (राजमहल, दुमका, गोड्डा) पर 52, ओडिशा की 6 सीटों (मयूरभंज, बालासोर, भद्रक, जाजपुर, केंद्रपाड़ा, जगतसिंहपुर) पर 66, पंजाब की 13 सीटों (गुरदासपुर, अमृतसर, खडूर साहिब, जालंधर, होशियारपुर, आनंदपुर साहिब, लुधियाना, फतेहगढ़ साहिब, फरीदकोट, फिरोजपुर, बठिंडा, संगरूर, पटियाला) पर 328, उत्तर प्रदेश की 13 सीटों (महाराजगंज, गोरखपुर, कुशी नगर, देवरिया, बांसगांव, घोसी, सलेमपुर, बलिया, ग़ाज़ीपुर, चंदौली, वाराणसी, मिर्ज़ापुर, रॉबर्ट्सगंज) पर 144 और पश्चिम बंगाल की 9 सीटों (दमदम, बारासात, बशीरहाट, जयनगर, मथुरापुर, डायमंड हार्बर, जादवपुर, कोलकाता दक्षिण, कोलकाता उत्तर) पर 124 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं।