बड़ी सफलता: 10,000 लीटर देसी शराब तथा 357 से अधिक बोतलें शराब बरामद

Edited By Vatika,Updated: 07 May, 2024 03:22 PM

illegal liquor

लोकसभा चुनावों को देखते हुए आबकारी विभाग द्वारा ब्यास दरिया के साथ लगते मंड क्षेत्र में अवैध शराब तथा लाहन पकड़ने

दासूहा: लोकसभा चुनावों को देखते हुए आबकारी विभाग द्वारा ब्यास दरिया के साथ लगते मंड क्षेत्र में अवैध शराब तथा लाहन पकड़ने के लिए जो बड़े स्तर पर अभियान चलाया गया है, उसी के चलते दसूहा के मंड क्षेत्र के गांव टेरकियाना, भीखोवाल, पस्सी वेट, मेवा मियानी तथा अन्य क्षेत्रों में बड़े स्तर सर्च ऑप्रेशन किए जा रहे हैं।

इसी संबंध में सर्किल 2 के ई.टी.ओ.सुखविंदर सिंह ने बताया कि अब तक 10000 लीटर से अधिक लाहन(देसी शराब), 200 लीटर से अधिक जहरीली शराब की बोतलें आबकारी विभाग,आबकारी विभाग की पुलिस तथा थाना दसूहा की पुलिस द्वारा पकड़ी गई है। जबकि 10 से अधिक चालू नाजायज शराब की चालू भठिऐं, 10 ड्रम, 8 लोहे के ड्रम, 4 प्लास्टिक कंटेनर, 20 से अधिक तरपालें,प्लास्टिक की पाइपें, 80 किलोग्राम से अधिक राशकट, 20 किलोग्राम से अधिक निशादर तथा अन्य जहरीले पदार्थ तथा पकड़ी गई देसी शराब तथा नजायज शराब मौके पर ही नष्ट कर दिया गया। उन्होंने बताया कि स्मगलर गुरदासपुर के गांव मौजपुर से आते हैं, तथा किश्तियों के माध्यम इस इलाके में आकर शराब का नजायज धंधा करते हैं,जिसके चलते आबकारी विभाग तथा पुलिस द्वारा लगातार सर्च ऑपरेशन कर बड़े स्तर पर कार्रवाई की जा रही है। छापेमारी का पता चलते ही शराब के स्मगलर बेड़ियों में सवार होकर भागने में सफल हो जाते हैं।

 उन्होंने बताया कि डिप्टी कमिश्नर होशियारपुर व जिला चुनाव अधिकारी कोमल मित्तल द्वारा उनको लोकसभा चुनाव के दौरान नाजायज शराब को रोकने के लिए बतौर नोडल अवसर नियुक्त किया गया है। इसी के चलते राज्य स्तर पर भिन्न-भिन्न नाके जैसे टैरेस,ठाकुरद्वारा,बुड्ढावढ़,नौशहरा पत्तन तथा अन्य स्थान होशियापुर,हिमाचल, चंडीगढ़ की सरहदों पर नाकाबंदी कर दी गई है। इन नाकों पर आबकारी इंस्पेक्टर कुलवंत सिंह,लवप्रीत सिंह, अमित व्यास,अनिल कुमार,अजय शर्मा तथा अन्य पुलिस अधिकारीयों की दिन- रात ड्यूटी लगाई गई है। उन्होंने बताया कि आबकारी पुलिस टांडा के साथ मिलकर 157 बोतल शराब प्राप्त करने में कामयाबी हासिल की गई है,और यह मुहिम लगातार जारी रखी जाएगी।
 

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!