Edited By Yakeen Kumar,Updated: 20 Feb, 2025 09:24 PM

प्रदेश में खिलाड़ियों को सरकार ने झटका देते हुए कहा है कि अब खेल नर्सरियों में आने वाले खिलाड़ियों की उपस्थिति पूरी होने पर ही उन्हें खुराक भत्ता मिलेगा। इसके लिए खेल नर्सरियों में बायोमेट्रिक मशीनें लगेंगी, जिससे उनकी हाजिरी का सटीक पता लग सकेगा।
चंडीगढ़ : प्रदेश में खिलाड़ियों को सरकार ने झटका देते हुए कहा है कि अब खेल नर्सरियों में आने वाले खिलाड़ियों की उपस्थिति पूरी होने पर ही उन्हें खुराक भत्ता मिलेगा। इसके लिए खेल नर्सरियों में बायोमेट्रिक मशीनें लगेंगी, जिससे उनकी हाजिरी का सटीक पता लग सकेगा।
बैठक में खेल मंत्री गौरव गौतम ने कहा कि पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर पंचकूला के खेल स्टेडियम की नर्सरी के खिलाड़ियों की बायोमेट्रिक से हाजिरी शुरू करवाई जाएगी। इसमें सफलता मिलने पर प्रदेश के अन्य स्टेडियमों व खेल नर्सरी वाले स्कूलों में बायोमेट्रिक हाजिरी शुरू की जाएगी।
कहा- ये काम करवाए जाएंगें
गौरव गौतम ने कहा कि जल्द ही सोनीपत में कुश्ती और पानीपत में बाक्सिंग की एक्सीलेंसी शुरू की जाएगी, जिसमें खिलाड़ियों के रहने के लिए हॉस्टल की व्यवस्था रहेगी। इससे खिलाड़ियों को अभ्यास करने में सहूलियत रहेगी। उन्होंने कहा कि मार्शल आर्ट को बढ़ावा देने के लिए यमुनानगर में बंदा सिंह बहादुर मार्शल आर्ट स्कूल का निर्माण करवाया जाएगा। खेल मंत्री ने कहा कि खेल विभाग खिलाड़ियों का इंश्योरेंस करवाएगा, ताकि चोटिल होने पर वे इलाज करवा सकें। जिला और ब्लाक स्तर पर बनाए गए राजीव गांधी खेल स्टेडियमों को सही रूप दिया जाएगा।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)