Edited By Deepak Kumar,Updated: 12 Jan, 2025 08:18 PM
आज 48वें दिन खनौरी किसान मोर्चे पर जगजीत सिंह डल्लेवाल का आमरण अनशन जारी रहा। इस दौरान डॉक्टरों ने डल्लेवाल का हेल्थ अपडेट जारी किया।
नरवाना/जींद (अमनदीप पिलानिया): आज 48वें दिन खनौरी किसान मोर्चे पर जगजीत सिंह डल्लेवाल का आमरण अनशन जारी रहा। इस दौरान डॉक्टरों ने डल्लेवाल का हेल्थ अपडेट जारी किया। डॉक्टर ने कहा कि जगजीत सिंह डल्लेवाल की हड्डियां (विशेषकर आंख के साइड) सिकुड़नी शुरू हो गई हैं, जो बेहद चिंताजनक है।
किसान नेताओं ने बताया कि संयुक्त किसान मोर्चा ने संयुक्त किसान मोर्चा (गैर-राजनीतिक) एवं किसान मजदूर मोर्चा के विनम्र निवेदन को स्वीकार करते हुए आपसी तालमेल के लिए मीटिंग 13 जनवरी को पातड़ा में आयोजित करने का फैंसला लिया है। ये स्वागत योग्य कदम है और हमारे दोनों मोर्चों का प्रतिनधिमण्डल कल पातड़ा में आयोजित मीटिंग में शामिल होगा।
हिसार से खनौरी पहुंचा किसानों का जत्था
आज हरियाणा के हिसार से किसानों का एक जत्था जगजीत सिंह डल्लेवाल के समर्थन में खनौरी किसान मोर्चे पर आया। उन्होंने कहा कि हम जगजीत सिंह डल्लेवाल के संघर्ष के साथ खड़े हैं और परमात्मा न करें, यदि जगजीत सिंह डल्लेवाल के साथ कुछ अनहोनी हो गई तो केंद्र सरकार स्थिति संभाल नहीं पाएगी। हरियाणा से आये किसानों ने कहा कि जगजीत सिंह डल्लेवाल जी पूरे देश के किसानों के नेता हैं और हम सब उनके लिए अपनी जिंदगी कुर्बान करने के लिए तैयार हैं। कल हरियाणा के सोनीपत से किसानों का जत्था खनौरी किसान मोर्चे पर आएगा।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)