Edited By Urmila,Updated: 20 Jul, 2024 03:08 PM
विदेश भेजने के नाम पर दो युवकों से 30 लाख रुपये की ठगी करने वाले चार लोगों के खिलाफ सिटी पुलिस गुरदासपुर ने मामला दर्ज किया है।
गुरदासपुर (विनोद): विदेश भेजने के नाम पर दो युवकों से 30 लाख रुपये की ठगी करने वाले चार लोगों के खिलाफ सिटी पुलिस गुरदासपुर ने मामला दर्ज किया है।
इस संबंध में डीएसपी मोहन सिंह ने बताया कि राहुल सैनी पुत्र अशोक कुमार निवासी कलानौर ने पुलिस अधीक्षक मुख्यालय गुरदासपुर को शिकायत दी थी कि आरोपी राज कुमार पुत्र करतार चंद, ज्योति पुत्री राज कुमार निवासी सांकर नकोदर जिला जालंधर, शिव कुमार पुत्र इंद्रजीत शर्मा, हरप्रीत शर्मा पत्नी शिव कुमार निवासी ए.जी. कॉलोनी नजदीक हवेली सदर फगवाड़ा जिला कपूरथला ने उसके बेटे राहुल सैनी को विदेश इंग्लैंड भेजने के नाम पर 18 लाख रुपये और राजन पुत्र राज कुमार निवासी संगलपुरा रोड गुरदासपुर को विदेश भेजने के नाम पर 12 लाख रुपये लिए। वहीं आरोपियों ने उसके बेटे राहुल सैनी के मोबाइल फोन पर 6 महीने का वीजा भेजा, जो जांच करने पर फर्जी निकला। पुलिस अधिकारी ने बताया कि मामले की जांच के बाद दोषी पाए गए चारों आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here