Edited By Mohit,Updated: 17 Nov, 2019 02:53 PM

गांव खाईफेमे की में एक बेटे ने पिता के घर में घूसकर तेजधार हथियारों से हमला किया और अपने पिता को बुरी तरह से जख्मी कर दिया।
फिरोजपुर (कुमार,मनदीप): गांव खाईफेमे की में एक बेटे ने पिता के घर में घूसकर तेजधार हथियारों से हमला किया और अपने पिता को बुरी तरह से जख्मी कर दिया। जिसके बाद आरोपी फरार हो गया और पीड़ित को उपचार के लिए सरकारी अस्पताल में दाखिल करवाया गया। इस मामलें में पुलिस ने पीड़ित के बयान पर आरोपी के खिलाफ विभिन्न धाराओं तहत थाना सदर फिरोजपुर में मामला दर्ज किया है।
थाना सदर फिरोजपुर के सहायक इंस्पैक्टर सतपाल ने बताया कि पुलिस को दिए बयान में रणबीर मोंगा पुत्र रतन मोंगा निवासी खाईफेमे की ने बताया कि उसने अपने बेटे राजन मोंगा को गल्त संगत के कारण उसके हिस्से के पैसे देकर बे-दखल किया हुआ है और बीते दिन उसके बेटे राजन मोंगा ने घर में दाखिल होकर उस पर तेजधार हथियार से हमला किया और उसे जख्मी कर दिया, क्योंकि वह उससे ओर पैसों की मांग करता था और पीड़ित उसे पैसे देने से इंकार करता था। इसी रंजिश को लेकर उसके बेटे ने उक्त घटना को अंजाम दिया। मामलें की जांच कर रहे सतपाल ने बताया कि पुलिस ने उक्त मामलें में आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज करके अगली कार्रवाई शुरु कर दी है।