Edited By Kalash,Updated: 01 Jan, 2023 11:22 AM

मलोट में चोरी व लूटपाट की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रहीं
मलोट (विकास): मलोट में चोरी व लूटपाट की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रहीं। आज सायं करीब साढ़े 6 बजे भीड़भाड़ वाले क्षेत्र मेन बाजार में मुनियारी की दुकान खुराना जनरल स्टोर के संचालक को चकमा देकर चोर गल्ले से 50 हजार रुपए निकाल कर पैदल ही फरार हो गया।
जानकारी देते हुए बुजुर्ग दुकानदार तरसेम लाल ने बताया कि वह दुकान पर अकेला था और एक युवक ने आकर उनसे सैंट की शीशी मांगी। उन्होंने दिव्यांग होने के कारण युवक को खुद ही शीशी निकालने के लिए कहा तो वह चकमा देकर गल्ले में पड़े 50 हजार रुपए निकाल कर फरार हो गया।
बुजुर्ग दुकानदार ने कहा कि उसने शोर भी मचाया जिस पर आसपास के दुकानदार उस युवक के पीछे भागे मगर उसको पकड़ने में असफल रहे। पीड़ित दुकानदार ने बताया कि उसने लोहड़ी का सामान खरीदने के लिए यह रुपए रखे थे।
मौके पर एकत्र हुए आसपास के दुकानदारों ने कहा कि प्रशासन की लापरवाही के कारण असामाजिक तत्वों के हौसले बढ़ रहे हैं और शहर में हर रोज चोरी व लूटपाट की घटनाएं हो रही हैं। शहर के लोगों में नित्य प्रति हो रही ऐसी घटनाओं के कारण सहम का माहौल व्याप्त है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here
पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here