एम.सी. पर जानलेवा हमला करने वाले 3 काबू

Edited By Sunita sarangal,Updated: 14 Oct, 2019 04:16 PM

attackers get controlled

जिला पुलिस ने बीते दिनों शहर के एम.सी. पर जानलेवा हमला करने वालों सहित एक अन्य को अवैध असले सहित गिरफ्तार किया है।

फरीदकोट(राजन): जिला पुलिस ने बीते दिनों शहर के एम.सी. पर जानलेवा हमला करने वालों सहित एक अन्य को अवैध असले सहित गिरफ्तार किया है।
PunjabKesari, Attackers get controlled
इस संबंधी जसतिन्दर सिंह धालीवाल डी.एस.पी. ने बताया कि सी.आई.ए. स्टाफ प्रमुख इंस्पैक्टर इकबाल सिंह संधू के नेतृत्व में ए.एस.आई. धर्म सिंह व पुलिस टीम गश्त कर रही थी। इस दौरान टीम को सूचना मिली कि स्थानीयसादिक रोड पर शमशेर सिंह उर्फ शेरा पुत्र बलदेव सिंह वासी बाजीगर बस्ती फरीदकोट, शमशेर कुमार उर्फ शेरा पुत्र जगदीश कुमार वासी सुन्दर नगर कोटईसे खां हाल आबाद फरीदकोट और रमनदीप सिंह उर्फ रमन पुत्र लखमीर सिंह वासी मचाकी कलां बाजीगर बस्ती जहाज ग्राऊंड में असले सहित बैठे हैं।

पुलिस टीम ने मौके पर पहुंच कर तीनों को काबू कर लिया। इस दौरान उनसे एक पिस्तौल 315 बोर देसी, 5 जिन्दा कारतूस व बजाज प्लैटिना मोटरसाइकिल बरामद हुआ। जांच में शमशेर सिंह व शमशेर कुमार ने बताया कि उन्होंने पुरानी रंजिश के चलते एम.सी. दविन्दर कुमार पर जानलेवा हमला किया था।

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!