Edited By Kalash,Updated: 16 Dec, 2024 06:25 PM
सी.आई.ए. स्टाफ 2 मलोट को उस समय बड़ी सफलता मिली जब टीम ने नशा बेचने वाले एक युवक को हेरोइन सहित गिरफ्तार किया।
मलोट : जिला श्री मुक्तसर साहिब के वरिष्ठ कप्तान तुषार गुप्ता के निर्देश में चलाए जा रहे नशा विरोधी अभियान के तहत सी.आई.ए. स्टाफ 2 मलोट को उस समय बड़ी सफलता मिली जब टीम ने नशा बेचने वाले एक युवक को हेरोइन सहित गिरफ्तार किया।
इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार सी.आई.ए. स्टाफ मलोट के प्रभारी हरप्रीत सिंह के नेतृत्व में टीम ने गांव शामखेड़ा क्षेत्र में एक युवक को संदिग्ध हालत में देखा। पुलिस ने उसकी शनाख्त लवदीप सिंह लवली पुत्र सतनाम सिंह वासी शाम खेड़ा के तौर पर की।पुलिस ने जब उक्त युवक की तलाशी ली तो उसके पास से 31 ग्राम हेरोइन बरामद हुई।
पुलिस ने उक्त आरोपी को हिरासत में ले लिया है और उसके खिलाफ थाना कबरवाला में एन.डी.पी.एस. एक्ट के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस सूत्रों का कहना है कि उक्त आरोपी काफी समय से हेरोइन बेचने के धंधे से जुड़ा था जिसके बाद पुलिस की नजर उस पर पड़ी। इस मामले में पुलिस आरोपी को कोर्ट में पेश कर रिमांड पर ले रही है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here