गर्भवती महिला ने एम्बुलैंस में दिया बच्चे को जन्म

Edited By Vatika,Updated: 21 Oct, 2019 12:02 PM

pregnant woman gives birth to child in ambulance

गांव कोटली निवासी गर्भवती महिला ने 108 एम्बुलैंस में ही एक बेटे को जन्म दिया।

बठिंडा(परमिंद्र): गांव कोटली निवासी गर्भवती महिला ने 108 एम्बुलैंस में ही एक बेटे को जन्म दिया। इस संबंधी एम्बुलैंस के जिला इंचार्ज गुररमन सिंह ने बताया कि गांव कोटली में एक गर्भवती महिला को अस्पताल पहुंचाने संबंधी उन्हें हैडक्वार्टर से सूचना मिली थी। उन्होंने एम्बुलैंस-11 को गांव कोटली भेजा, जिसमें पायलट सरबजीत सिंह व ई.एम.टी. (एजरमैंसी मैडीकल टैक्नीशियन) बख्शीश सिंह सवार थे।

उक्त दोनों ने गांव कोटली पहुंच कर महिला रुपिंद्र कौर पत्नी बलविंद्र सिंह को एम्बुलैंस में डाला व सिविल अस्पताल गोनियाना के लिए रवाना हो गए लेकिन रास्ते में ही गांव महिमा सरजा के नजदीक महिला को प्रसव पीड़ा शुरू हो गई। ई.एम.टी. बख्शीश सिंह ने डा. सीमा व आशा वर्कर बेअंत कौर की ऑनलाइन मदद से प्रसव करवाया व महिला ने एक बेटे को जन्म दिया। बाद में दोनों मां-बेटे को सिविल अस्पताल पहुंचाया।

वहीं 108 एम्बुलैंस पंजाब के ऑप्रेशन मैनेजर मुनीश बत्रा के अनुसार ई.एम.टी. बख्शीश सिंह अब तक एम्बुलैंस में ही 70 प्रसव करवा चुके हैं। उन्होंने बताया कि जिसमें 3 जुड़वां बच्चे तथा 7वें माह में जन्मे 7 बच्चे शामिल हैं।

 

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!