19 ग्राम चिट्टा, 1700 नशीली गोलियों सहित तीन काबू

Edited By Mohit,Updated: 23 Jan, 2020 04:49 PM

three smuggler arrested with drugs

पुलिस ने तीन केसों में 19 ग्राम चिट्टा, 1700 नशीली गोलियां बरामद करके तीन व्यक्तियो को गिरफ्तार किया है।

संगरूर (विवेक सिंधवानी, गोयल): पुलिस ने तीन केसों में 19 ग्राम चिट्टा, 1700 नशीली गोलियां बरामद करके तीन व्यक्तियो को गिरफ्तार किया है। जबकि तीन व्यक्तियों की गिरफ्तारी बाकी है। जानकारी देते एस.एस.पी संगरूर संदीप गर्ग ने बताया कि एसटीएफ संगरूर के पुलिस अधिकारी नशा तस्करों की चैकिंग दौरान जब सहारा क्लब खनौरी हाजिर थे तो मुखबीर ने सूचना दी कि बिक्रमजीत सिंह ऊर्फ विक्का वासी समाना, कृष्ण सिंह ऊर्फ काला वासी समाना जो हरियाणा के गांवों में से नशा खरीदकर पंजाब के गांवो में सप्लाई करते है। जो आज भी दोनो मोटरसाइकिल पर सवार होकर चिट्टा बेचने के लिए आएंगे। यदि अभी ही नाकाबंदी की जाए तो वह दोनों को काबू किया जा सकता है। 

सूचना के अधार पर रेड करके विक्रमजीत सिंह व कृष्ण सिंह को गिरफ्तार किया गया। इनके तीसरे साथी हरविन्द्र सिंह की गिरफ्तारी अभी बाकी है। इसी तरह से थाना सिटी सुनाम के पुलिस अधिकारी गुरदेव सिंह जब चैकिंग दौरान शहीद भगत सिंह चौक सुनाम हाजिर था तो मुखबीर ने सूचना दी कि गुरजोत शर्मा वासी खियालकलां चिट्टा बेचने का आदी है। जो आज भी चिट्टा बलजिन्द्र कौर व कुलवीर सिंह वासियान सुनाम से खरीदकर लाता है। सूचना के अधार पर नाकाबंदी करके गुरजोत शर्मा को 9 ग्राम चिट्टे सहित गिरफ्तार किया गया। जबकि बलजिन्द्र कौर व कुलवीर सिंह की गिरफ्तारी बाकी है। 

एक अन्य मामले में सीआईए स्टाफ बहादर सिंह वाले के पुलिस अधिकारी सुरेन्द्र सिंह जब शक्की पुरूषों की चैकिंग दौरान विशाल मैगा मार्ट संगरूर मौजूद थे तो साथ लगती गली में एक व्यक्ति पैदल आता दिखाई दिया जिसके दांए हाथ में लिफाफा पकड़ा हुआ था। पुलिस पार्टी को देखकर उसने लिफाफा दीवार की तरफ फैंक दिया व पीछे को दौडऩे लगा। साथी कर्मचारियों की मदद से उसको काबू करके उससे 1700 नशीली गोलियां बरामद की। गिरफ्तार व्यक्ति की पहचान विकास वासी संगरूर के तौर पर हुई। 


 

Related Story

    IPL
    Royal Challengers Bengaluru

    190/9

    20.0

    Punjab Kings

    184/7

    20.0

    Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

    RR 9.50
    img title
    img title

    Be on the top of everything happening around the world.

    Try Premium Service.

    Subscribe Now!