गुरु नानक देव अस्पताल की कारगुजारी फिर कटघरे में, 6 वर्षों में इतने मरीजों की हुई मौ/त

Edited By Kalash,Updated: 01 Feb, 2024 05:35 PM

guru nanak dev hospital in controvercy

पंजाब के सबसे बड़े सरकारी गुरु नानक देव अस्पताल की कारगुजारी एक बार फिर कटघरे में आ गई है

अमृतसर : पंजाब के सबसे बड़े सरकारी गुरु नानक देव अस्पताल की कारगुजारी एक बार फिर कटघरे में आ गई है। अस्पताल में वर्ष 2018 से अगस्त 2023 तक इलाज के दौरान 13785 मरीजों की मौत हो गई। 1100 बैड वाले अस्पताल में मेडिसिन विभाग में 12068 मरीजों की मौत हो चुकी है, जबकि सर्जरी विभाग में 1514 व ऑर्थो विभाग में 203 मरीजों की मौत हो चुकी है। मेडिसिन विभाग में बड़े स्तर पर मरीजों की मृत्यु दर अस्पताल प्रशासन की कार्यप्रणाली पर सवालिया निशान लगा रहा है। यह खुलासा सूचना अधिकार एक्ट के तहत मिली जानकारी से हुआ है।

जानकारी के अनुसार पंजाबभर में अमृतसर में स्थित 1100 बैड वाला अमृतसर स्थित सरकारी गुरु नानक देव अस्पताल पूरे पंजाब में सरकारी स्तर पर सबसे बड़ा है। अस्पताल में अमृतसर के अलावा जालंधर, कपूरथला, तरनतारन, गुरदासपुर, बटाला, होशियारपुर आदि जिलों से भी मरीज इलाज के लिए आते हैं। सूचना अधिकार एक्ट के तहत अस्पताल प्रशासन द्वारा दी गई जानकारी ने अस्पताल की कारगुजारी को कटघरे में लाकर खड़ा कर दिया है।

अस्पताल प्रशासन द्वारा दी गई सूचना तहत मेडिसिन विभाग में कुल 7 वार्ड हैं। वर्ष 2018 में उक्त वार्ड में 10633 मरीज दाखिल हुए, जिनमें से 1407 मरीजों की मौत हो गई। वर्ष 2019 में 7 वार्डों में 11144 मरीज भर्ती हुए, जबकि 1631 मरीजों की मौत हो गई। वर्ष 2020 में 5819 मरीज दाखिल हुए और 2018 मरीजों की मौत हो गई। साल 2021 में 6776 मरीज दाखिल हुए और 3102 मरीजों की मौत हुई। इसी तरह साल 2022 में 12388 मरीज दाखिल हुए और 2309 मरीजों की मौत हुई। वर्ष 2023 में 9306 मरीज दाखिल हुए जबकि 1601 मरीजों की मौत हो गई।

इसी प्रकार सर्जरी विभाग में भी 7 वार्ड हैं। वर्ष 2018 में उक्त वार्डों में 8020 मरीज दाखिल हुए और 243 मरीजों की मौत हो गई। वर्ष 2019 में 7340 मरीज दाखिल हुए और 293 मरीजों की मौत हो गई। वर्ष 2020 में 4869 मरीज दाखिल हुए, जबकि 208 मरीजों की मौत हो गई। वर्ष 2021 में 5362 मरीज दाखिल हुए जबकि 254 मरीजों की मौत हो गई। वर्ष 2022 में 8134 मरीज दाखिल हुए और 299 मरीजों की मौत हुई। इसी तरह वर्ष 2023 में 5677 मरीज दाखिल हुए और 217 मरीजों की मौत हो गई।

जानकारी के अनुसार अस्पताल में ऑर्थो विभाग में कुल चार वार्ड हैं। वर्ष 2018 में इन वार्डों में 3536 मरीज दाखिल हुए, जबकि 41 मरीजों की मौत हुई। वर्ष 2019 में 3345 मरीज दाखिल हुए और 28 मरीजों की मौत हुई। वर्ष 2020 में 1919 मरीज दाखिल हुए और 22 मरीजों की मौत हुई। इसी तरह वर्ष 2021 में 2437 मरीज दाखिल हुए और 26 मरीजों की मौत हुई। वर्ष 2022 में 3614 मरीज दाखिल हुए और 42 मरीजों की मौत हो गई। इसी तरह अगस्त 2023 तक 2440 मरीजों को दाखिल किया गया और इलाज के दौरान 44 मरीजों की मौत हो गई। 

अस्पताल प्रशासन की ओर से दी गई जानकारी में साल 2018 से अगस्त 2023 तक का आंकड़ा सांझा किया गया है, लेकिन इतने बड़े स्तर पर मरीजों की मौत होना हैरानी की बात है। इलाज के दौरान इस तरह की घटना सरकारी व्यवस्था पर कई सवाल खड़े करती है। अस्पताल में पढ़े-लिखे और समझदार डाक्टर तो हैं लेकिन उनके पास न तो आधुनिक मशीनें हैं और न ही महंगी और असरदार दवाएं है। कई बार ऐसी त्रुटियों के कारण इलाज के दौरान मरीज की मौत हो जाती है। पंजाब सरकार की ओर से सरकारी अस्पतालों को बेहतर बनाने के प्रयास किए जा रहे हैं, लेकिन पिछले दिनों सरकारी व्यवस्था में खामियों और सुविधाओं की कमी के कारण बने हालात के लिए आखिर कौन जिम्मेदार है। इस संबंध में अस्पताल के अस्पताल के मैडीकल सुपरिंटैंडैंट कर्ममजीत सिंह से फोन पर संपर्क करने का प्रयास किया गया तो उनसे संपर्क नहीं हो सका।

मौतों का बड़ा आंकड़ा चिंता का विषय

समाज सेवक राजिंदर शर्मा राजू व जय गोपाल लल्ली ने कहा कि सरकारी अस्पताल में इतने बड़े स्तर पर मरीजों की इलाज दौरान मृत्यु होना सरकारी तंत्र पर कई तरह के सवालिया निशान खड़े करता है। एक तरफ पंजाब सरकार सरकारी अस्पतालों की दिशा सुधारने का दावा कर रही है, वहीं हजारों की संख्या में मरीजों की मौत चिंता का विषय है। सरकार को अस्पताल की कमियों को पूरा करना चाहिए और निजी अस्पतालों की तरह सरकारी अस्पताल में भी हर सुविधा मुहैया करवाकर मरीजों को राहत देनी चाहिए। उन्होंने कहा कि वह इस संबंध में पंजाब सरकार और मानवाधिकार कमिश्न को भी पत्र लिख रहे हैं।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here 

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here


 

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!