Edited By Subhash Kapoor,Updated: 05 Dec, 2023 11:18 PM

थाना छेहर्टा की पुलिस द्वारा तीन अलग-अलग मामलों में वांछित 6 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया।
अमृतसर : थाना छेहर्टा की पुलिस द्वारा तीन अलग-अलग मामलों में वांछित 6 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया। थाना छेहर्टा के मुखी इंस्पैक्टर निशान सिंह ने बताया कि राशिद कुमार की शिकायत पर उससे 24 दिसम्बर की रात 2 बजे मोटरसाइकिल सवार युवकों ने किर्च दिखाकर उसका मोबाइल छीन लिया। मामले की जांच के दौरान छीने गए मोबाइल फोन को खरीदने वाले व्यक्ति सुनील सिंह उर्फ सीलू पुत्र केवल सिंह निवासी हरगोबिंद नगर, कोट खालसा को गिरफ्तार कर उससे चोरी का मोबाइल फोन बरामद कर लिया गया। इस मोबाइल फोन को छीनने वाले आरोपी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है, जिसे जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
इसी प्रकार आरोपी विशाल उर्फ सल्लू पुत्र बलविंदर सिंह निवासी गांव बासरके भैणी को पुलिस चौकी काले घनुपुर द्वारा तिथि 4 दिसम्बर को गिरफ्तार किया गया। इसी तरह 04/05 की रात थाना छेहर्टा के इलाके में गश्त के दौरान चोरी की फिराक में घूम रहे बलवंत सिंह पुत्र प्यारा सिंह निवासी गांव बासरके, जतिंदर सिंह पुत्र हीरा सिंह निवासी जवाहर नगर, वरिंदर सिंह पुत्र अवतार सिंह, निवासी नारायणगढ़ छेहर्टा नवजोत सिंह पुत्र बलकार सिंह वासी खासा खुरमनिया को पेंचकस व चाबियों के गुच्छे सहित गिरफ्तार कर उसके विरुद्ध केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी हैं। थाना प्रभारी निशान सिंह ने बताया कि इन आरोपियों को अदालत में पेश कर मिले रिमांड के दौरान गहणता से पूछताछ की जाएगी।