Edited By Punjab Kesari,Updated: 04 Sep, 2017 10:54 PM
चंडीगढ़ में 4 व 5 नवम्बर को ह्यूमन राइट्स प्रोटैक्शन ग्रुप एंड एम.एफ.पी. फैडरेशन ‘लीव नो वन बिहाइंड....
चंडीगढ: चंडीगढ़ में 4 व 5 नवम्बर को ह्यूमन राइट्स प्रोटैक्शन ग्रुप एंड एम.एफ.पी. फैडरेशन ‘लीव नो वन बिहाइंड’ इंटरनैशनल कॉन्क्लेव करवा रहा है। कॉन्क्लेव में दुनिया भर के नौजवानों को ह्यूमन राइट्स हीरोज, कम्युनिटी वैल्फेयर एक्टीविस्ट्स और फिलाथ्रोपिस्ट्स से रू-ब-रू करवाया जाएगा।
ह्यूमन राइट्स प्रोटैक्शन ग्रुप एंड एम.एफ.पी. फैडरेशन के फाऊंडर प्रभलोच सिंह ने बताया कि कॉन्क्लेव का मुख्य उद्देश्य दुनिया भर के समाज सेवकों और एक्टीविस्ट्स को उनके कार्यों के लिए सम्मानित करना, संयुक्त राष्ट्र के सस्टेनेबल डिवैल्पमैंट गोल्स पर सबका ध्यान आकॢषत करना और सभी को साथ लेकर चलने के लिए प्रेरित करना रहेगा।
प्रभलोच सिंह ने कहा कि कॉन्क्लेव 4 नवम्बर को महात्मा गांधी स्टेट इंस्टीच्यूट ऑफ पब्लिक एडमिनिस्ट्रेशन, सैक्टर-26 चंडीगढ़ और 5 नवम्बर को गोल्डन ट्यूलिप रिजॉटर््स पंचकूला में होगी। प्रभलोच सिंह ने बताया कि 100 से अधिक देशों के डैलीगेट्स इस कॉन्क्लेव में भाग लेंगे। कॉन्क्लेव में लगभग 450 लोगों के भाग लेने की उम्मीद है।