भीषण आग ने ढाया कहर, गोदाम में रखा लाखों का सामान राख

Edited By Urmila,Updated: 29 Mar, 2023 03:56 PM

fierce fire wreaked havoc goods worth lakhs kept in the warehouse

आग की सूचना मिलने के बाद आसपास के शहरों समाना और संगरूर से दमकल की गाड़ियों ने मौके पर पहुंची।

भवानीगढ़ : बठिंडा-चंडीगढ़ राष्ट्रीय मार्ग पर बालद कलां गांव के पास एक फर्नीचर हाउस के बगल में स्थित गोदाम में मंगलवार की शाम भीषण आग लग गई। आगजनी की इस घटना में गोदाम में रखा भारी मात्रा में लाखों की कीमत का फर्नीचर जल कर राख हो गया। आग की सूचना मिलने के बाद आसपास के शहरों समाना और संगरूर से दमकल की गाड़ियों ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक गोदाम में रखा लगभग सारा सामान जल चुका था।

PunjabKesari

घटना के संबंध में सग्गू फर्नीचर हाउस के मालिक हरदितपुरा निवासी परमजीत सिंह व उनके चचेरे भाई अवतार सिंह ने बताया कि उनके फर्नीचर शोरूम के गोदाम में शाम के समय अचानक आग लग गई, घटना का पता चलते ही मौके पर उनके साथ जुटे लोगों ने अपने-अपने स्तर पर आग बुझाने के प्रयास शुरू किए। देखते ही देखते आग ने भयानक रूप धारण कर लिया। आग इतनी भीषण थी कि आग से गोदाम की छत भी ढह गई। उन्होंने बताया कि आग लगने से गोदाम में रखा फर्नीचर व लाखों का सामान जल कर राख हो गया। उन्होंने कहा कि आग लगने के कारणों का अभी पता नहीं चला है। शोरूम मालिक के मुताबिक आग लगने की इस घटना में उनका 15 से 20 लाख रुपए के नुकसान होने का अनुमान है।

फायर ब्रिगेड की कमी का क्षेत्र निवासी भुगत रहे हैं खामियाजा

उधर, मौके पर आग बुझाने के लिए संघर्ष कर रहे लोगों को यह भी डर था कि कहीं आग बगल के खेतों तक न पहुंच जाए, जिससे किसानों की पकी गेहूं की फसल को नुकसान हो सकता है। लोगों ने रोष जाहिर किया और कहा कि अगर दमकल की गाड़ियों की पंजाब सरकार या प्रशासन के द्वारा भवानीगढ़ शहर में व्यवस्था की होती तो आज शोरूम मालिकों को इस बड़े पैमाने के आर्थिक नुकसान से बचाया जा सकता था। लोगों ने भवानीगढ़ में फायर ब्रिगेड की व्यवस्था करने की मांग की है।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here

 

Related Story

    IPL
    Lucknow Super Giants

    Royal Challengers Bengaluru

    Teams will be announced at the toss

    img title
    img title

    Be on the top of everything happening around the world.

    Try Premium Service.

    Subscribe Now!