मशहूर Influencer ने Neeru Bajwa को कहा-"ऐह नीं हुंदी बुड्ढी..."

Edited By Vatika,Updated: 27 Jan, 2025 02:03 PM

youtube influencer

पंजाबी अभिनेत्री नीरू बाजवा अपनी खूबसूरती के कारण अक्सर चर्चा में रहती है।

पंजाब डेस्क: पंजाबी अभिनेत्री नीरू बाजवा अपनी खूबसूरती के कारण अक्सर चर्चा में रहती है।  हाल ही में नीरू बाजवा की एक फिल्म ने 100 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर इतिहास रच दिया। अब सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक सोशल मीडिया स्टार नीरू बाजवा की सुंदरता के बारे काफी कुछ कहता नजर आ रहा है। 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Anmol Singh (@anmol._.laad)

 

दरअसल, यह वीडियो सोशल मीडिया Influencer  अनमोल सिंह द्वारा सांझी की गई है।  वीडियो शेयर करते हुए उन्होंने सबसे पहले नीरू बाजवा और अमृत मान के डांस की क्लिप शेयर की और लिखा, " कुड़ी काहदी, ऐह ता गुलाब दा फुल ही है, गुरदास मान से लेकर हरभजन मान और अमृत मान तक फिल्में की, मजाल है कि बूढ़ी हुई हो, भागवान तो इसका  बूढ़े लोगों वाला बटन  ही लगाना भूल गया।"

PunjabKesari

वीडियो में उसने आगे कहा, "मैं 22 साल का हूं और जब मैं यह देख रहा हूं, तब मेरे पास दाढ़ी भी नहीं थी, इससे कोई फर्क नहीं पड़ता।" ''अगर मैं 72 साल का हो जाऊं तो भी यह ऐसा ही दिखेगी.'' इसके साथ ही उसने कैप्शन में ''बड़ा फैन मैम का'' भी लिखा है।" अब इस वीडियो पर फैंस की तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं सामने आ रही हैं। एक ने लिखा, "वह बूढ़ी नहीं होगी...।" इसके अलावा कई अन्य लोगों ने लाल दिल वाली इमोजी शेयर की और कुछ ने हंसने वाली इमोजी भी शेयर की है।

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!