Edited By Kalash,Updated: 16 Sep, 2023 04:29 PM

पंजाब पुलिस की नौकरी से सस्पेंड चल रहे युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत होने की खबर मिली है
कपूरथला : पंजाब पुलिस की नौकरी से सस्पेंड चल रहे युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत होने की खबर मिली है। मृतक युवक की पहचान जसकरनजीत सिंह निवासी गुरु नानक नगर के रुप में हुई है। परिवार बेहोशी की हालत में जसकरनजीत को अस्पताल ले गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
मृतक के परिजनों ने बताया कि जसकरण के माता-पिता की मौत हो चुकी है। पिता पंजाब पुलिस में नौकरी करते थे जबकि उनकी मौत के बाद जसकरण को पुलिस की नौकरी मिली थी। जसकरण को करीब 8 महीने पहले नौकरी से सस्पेंड कर दिया गया था, तब से ही वह डिप्रेशन में रहता था।
प्राप्त जानकारी के अनुसार गुरुवार देर रात जब मकान में रहते किरायेदारों ने घर के बाहर गली में बाइक के बारे में पूछने के लिए जसकरन का दरवाजा खटखटाया तो कोई आवाज नहीं आई। किरायेदारों ने पुलिस को सूचना दी। कपूरथला अर्बन एस्टेट के एस.एच.ओ. बलजिंदर सिंह ने बताया कि मृतक की बहन जसप्रीत कौर के बयानों पर धारा 174 के तहत कार्रवाई की गई है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत के असल कारणों का पता चलेगा।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here
पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Her