Edited By Kamini,Updated: 04 Nov, 2024 03:31 PM
। घटना का पता चलते ही फरीदकोट पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी।
फरीदकोट : फरीदकोट के साथ लगते गांव टिब्बी भरैया में एक युवक की हत्या का मामला सामने आया है। घटना का पता चलते ही फरीदकोट पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी। जानकारी के मुताबिक, जिस युवक की हत्या की गई वह फरीदकोट के डोगर बस्ती का रहने वाला गुरप्रीत सिंह था। इस दौरान उसका एक साथी भी गंभीर रूप से घायल है जिसका फरीदकोट के GGS मेडिकल अस्पताल में इलाज चल रहा है। इस बीच एक बुजुर्ग महिला की भी मौत हो गई है। हालांकि पुलिस का कहना है कि बुजुर्ग की मौत का फिलहाल इस घटना से कोई संबंध नहीं है। वृद्ध काफी समय से बीमार था, जिसके चलते उसकी मौत हो गई, लेकिन इसके बावजूद शव को कब्जे में लेकर जांच की जा रही है।
जानकारी देते हुए गांव के सरपंच मनदीप सिंह ने बताया कि फरीदकोट का एक व्यक्ति गांव के एक परिवार को परेशान करता था और अक्सर उनके घर आकर लड़ाई-झगड़ा करता था। उन्होंने बताया कि उक्त युवक का गांव की एक महिला से कथित अवैध संबंध था, जिसके चलते उसने परिवार को ब्लैकमेल कर करीब 25 लाख रुपये वसूले थे और बच्चे को जान से मारने की धमकी देता था। उन्होंने बताया कि देर रात भी यह युवक अपने एक साथी के साथ करीब 9 बजे उनके गांव में आया और बदसलूकी करने लगा। उन्होंने बताया कि जिस परिवार को वह अपने घर आकर धमकाता था, उस समय उनकी बुजुर्ग मां की मौत हो गई, तो ये दोनों युवक गांव में गाली-गलौज करने लगे, जिस पर गांव वाले भड़क गए और उक्त युवकों से भिड़ गए और पूरी घटना को अंजाम दिया।
घटना की जानकारी देते हुए डीएसपी फरीदकोट तरलोचन सिंह ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि गांव टिब्बी भराई में झगड़ा हुआ है, जिसमें एक युवक की मौत हो गई है और एक घायल हो गया है। उन्होंने कहा कि पुलिस हर पहलू से जांच कर रही है और जो भी तथ्य सामने आएंगे उसके अनुसार उचित कार्रवाई की जाएगी। पुलिस ने इस घटना के सिलसिले में एक दंपत्ति को हिरासत में लिया है, जिनसे पूछताछ की जा रही है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here