Edited By Urmila,Updated: 04 Mar, 2025 03:21 PM

थाना सिटी फिरोजपुर की पुलिस ने ए.एस.आई. बलदेव सिंह के नेतृत्व में एक युवक को 32 बोर के रिवाल्वर और कारतूसों के साथ गिरफ्तार किया है।
फिरोजपुर (कुमार): थाना सिटी फिरोजपुर की पुलिस ने ए.एस.आई. बलदेव सिंह के नेतृत्व में एक युवक को 32 बोर के रिवाल्वर और कारतूसों के साथ गिरफ्तार किया है, जिसके खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है ।
यह जानकारी देते हुए ए.एस.आई. बलदेव सिंह ने बताया कि जब उनकी पुलिस पार्टी गश्त और संदिग्ध व्यक्तियों की चेकिंग करते हुए दाना मंडी फिरोजपुर शहर के गेट नंबर 1 के पास पहुंची तो पुलिस पार्टी को एक बिना नंबरी काले रंग के मोटरसाइकिल पर एक संदिग्ध युवक आता हुआ दिखाई दिया जो पुलिस पार्टी को देखकर घबरा गया और एकदम मोटरसाइकिल पीछे की ओर भगाने लगा जिसे शक के आधार पर काबू करके जब पूछताछ की गई तो उसने अपना नाम हरप्रीत सिंह पुत्र मेजर सिंह बताया जिससे तलाशी लेने पर एक 32 बोर का रिवाल्वर जिसका लॉक टूटा हुआ है और चार मिस्ट तथा एक जिंदा कारतूस बरामद हुए । उन्होंने बताया के पकड़े गए आरोपी से पुलिस द्वारा पूछताछ की जा रही है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here