Punjab में राजस्व अधिकारियों का बड़ा ऐलान, लोगों को झेलनी पड़ सकती हैं भारी मुश्किलें

Edited By Subhash Kapoor,Updated: 28 Feb, 2025 07:04 PM

big announcement by revenue officials in punjab

पंजाब में रेवेन्यू आफिसर्ज के खिलाफ विजीलैंस की कार्रवाइयों को देखते  रैवेन्यू विभाग का बड़ा ऐलान सामने आया है।

लुधियाना ( पंकज ) :  पंजाब रेवन्यू ऑफिसर यूनियन ने विजिलेंस विभाग पर धक्केशाही करने और रेवन्यू ऑफिसर को बिना वजह बदनाम करने के आरोप लगा राज्य भर में रजिस्ट्रेशन का काम सरंडर करने सहित सामूहिक रूप में छुटी पर जाने की घोषणा की है !

इस संबंधी जारी प्रेस नोट में पंजाब रेवन्यू ऑफिसर यूनियन ने स्पष्ट किया कि पंजाब भर में रेवन्यू अधिकारी तहसीलों में रजिस्ट्रेशन का काम सरकार द्वारा  तय नियमो के मुताबिक 100 प्रतिशत सही ढंग से कर रहे है और सरकार को करोड़ो रूपए का रेवन्यू एकत्रित करके दे रहे है , बावजूद इसके पिछले कुछ समय से सरकार , उच्च अधिकारी और विजिलेंस विभाग की तरफ से गलत नेरटिव बना रेवन्यू अधिकारियो को बदनाम किया जा रहा है , जिसके तहत पिछले समय दौरान तहसीलदार सुखचरण सिंह चन्नी तहसीलदार तपा पर नजायज विजिलेंस करवाई कर गिरफ्तार करना और अब तहसीलदार जगसीर सिंह ( लुधियाना वेस्ट ) जो की एक फर्जी वसीका में खुद शिकायतकर्ता हैं, खिलाफ मामला दर्ज कर छापेमारी की जा रही है , पिछले दो दिनों में विजिलेंस विभाग की तरफ से दो तहसीलों में की कार्यवाई खासकर तहसील मानसा से सरकार रिकॉर्ड को कब्जे में लेना गैरकानूनी और निंदनीय करवाई है !

यूनियन ने कहा कि रजिस्ट्रेशन का काम रेवन्यू विभाग के कोर ( एहम ) कार्यो में नहीं आता बावजूद इसके रेवन्यू अधिकारीयो के लिए बदनामी का सबब बना हुआ है। अधिकारियो को रजिस्ट्रियों के नाम पर आये दिन चोर कह कर बदनाम और परेशान किया जा रहा है। इसलिए यूनियन ने सर्वसमति से रजिस्ट्रेशन के कार्य को सरेंडर करने का फैसला लिया है। सरकार खुद इस कार्य के लिए जिस पर विश्वाश हो करवा सकती है , यूनियन ने कहा  कि पिछले कुछ समय दौरान रेवन्यू विभाग के 10 -12 सीआरओज को यह कहते हुए रिवर्ट कर दिया गया है कि उनसे करंट ड्यूटी का चार्ज वापिस लिया जाता है जबकि वर्ष 2020 से उन्हें रेगुलर परमोट किया गया था , यूनियन ने नराजगी जाहिर करते हुए  ना सिर्फ रजिस्ट्रेशन का कार्य करने से साफ इंकार कर दिया है बल्कि सामूहिक रूप में छुटी पर जाने की भी घोषणा कर दी है !

सरकार के लिए मुश्किल समय
पंजाब रेवन्यू यूनियन की तरफ से रजिस्ट्रेशन का काम ना करने और हड़ताल पर जाने की घोषणा कर सरकार के लिए मुश्किल हालात पैदा कर दिए है , ऐसे समय में जब एक तरफ तो सरकार ने एनओसी में मिली छूट को आगे बढ़ाने की घोषणा की है और इसका लाभ उठाने के लिए तहसीलों में लोगों का जमघट लगा हुआ था  लेकिन  ऐसे रेवन्यू ऑफिसर यूनियन के इस फैसले ने सरकार के लिए मुश्किल समय पैदा कर दिया है !

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!