Edited By Vatika,Updated: 06 Sep, 2023 01:36 PM

एन.आर.आई. थाने में थानेदार ने महिला को मारा थप्पड़, मामला गर्माया
जगराओं: लुधियाना देहाती पुलिस के थाना एन.आर.आई. में मामला उस समय गर्मा गया जब थाने में तैनात ए.एस.आई. ने शिकायतकर्त्ता महिला के साथ आए उसके भांजे व उसकी पत्नी को बिना बात पर थप्पड़ मार दिया जिससे महिला की आंख में सूजन आ गई।
मिली जानकारी अनुसार 96 वर्षीय बुजुर्ग जिसकी अप्रैल के महीने में मौत हो चुकी है, की देखभाल एक अविवाहित बुजुर्ग महिला कर रही थी। उस महिला को मृतक ने एक मकान दिया था जो लाल लकीर के अंदर आता है। मृतक की एक एन.आर.आई. लडकी जिसके बारे बताया जाता है कि वह अपने पिता को जीते जी कभी देखने भी नहीं आई थी व न ही उसके भोग पर ही आई थी, ने मृतक की जायदाद पर हक बताते हुए एन.आर.आई. थाने में दर्ख्वास्त दे दी।
किसी बात पर गुस्से में आकर मामले की जांच कर रहे ए.एस.आई. ने केयरटेकर महिला के साथ आए पति-पत्नी को थप्पड़ मार दिए जिस कारण माहौल तनावपूर्ण हो गया। थप्पड़ मारने बारे जब उक्त थानेदार को पूछा गया तो उसने कहा कि हमने किसी को थप्पड़ नहीं मारा है। ये लोक फिजूल बोल रहे थे, मैने केवल इनको बाहर जाने के लिए ही कहा है।